Mallika Sherawat: बॉलीवुड में कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है। कई एक्ट्रेसेस इस पर खुलकर बात करती हुई नजर आती हैं। वहीं कई हसीनाओं ने अपने को-स्टार्स के बिहेवियर को लेकर भी हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।
हाल ही में बॉलीवुड हसीना मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने एक सुपरस्टार की शर्मनाक हरकत के बारे में खुलासा कर सबको चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान एक फेमस एक्टर उनके बेडरूम में घुसने की कोशिश करता था।
को-स्टार ने की शर्मनाक हरकत – Mallika Sherawat
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) हैं जिन्होंने खुलासा किया कि एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ शूटिंग के दौरान उनके को-एक्टर ने उनके साथ शर्मनाक हरकत की थी। हाल ही में एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि कैसे एक स्टार उनके बेडरूम में आना चाहता था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया तो उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया।
बेडरूम में घुसना चाहता था एक्टर – Mallika Sherawat
View this post on Instagram
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने कहा – मैं आपको एक मिसाल बताती हूं, मैं दुबई में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी, ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी। जो कि सुपरहिट रही और लोगों को बहुत पसंद आई, मैंने इसमें एक कॉमेडी रोल निभाया है। उस फिल्म का हीरो रात 12 बजे मेरे दरवाजे पर दस्तक देता था।
वो ऐसे दरवाजा खटखटाता था कि मुझे लगता था कि वो दरवाजा तोड़ देगा। क्योंकि वो मेरे बेडरूम में आना चाहता था। और मैंने सोचा, नहीं, ऐसा नहीं होने वाला। उसके बाद उस हीरो ने मेरे साथ कभी काम नहीं किया।
इन फिल्मों से फेमस हुई Mallika Sherawat
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्मों से शोहरत हासिल की है। उनके कई आइटम सॉन्ग भी काफी हिट रहे। अब एक्ट्रेस राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक देगी।