Mamta Kulkarni : बॉलीवुड से संन्यास ले चुकी अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो में बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखी टिप्पणी की। ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का यह बयान अब धार्मिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
धीरेंद्र शास्त्री पर क्या बोली Mamta Kulkarni ?
एक निजी चैनल के टीवी शो में बाबा रामदेव के बारे में ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने कहा, “अब मैं बाबा को क्या कहूं, उन्हें महाकाल और महाकाली से डरना चाहिए।” ममता का यह बयान विवादों में घिर गया। ममता ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ममता (Mamta Kulkarni) ने कहा, “वह लंगोट वाले धीरेंद्र शास्त्री हैं, मैंने उनकी उम्र जितनी ही उम्र यानी 25 साल तक तपस्या की है।” ममता ने आगे कहा कि वह धीरेंद्र शास्त्री से कहना चाहती हैं, “अपने गुरु से पूछो कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठो।”
ममता ने किया धीरेंद्र पर पलटवार
‘जितनी धीरेंद्र शास्त्री की उम्र है उतनी मैंने तपस्या की है’, बाबा बागेश्वर को ममता कुलकर्णी का जवाब, देखिए @RajatSharmaLive | #MamtaKulkarniInAapKiAdalat | #MamtaKulkarni | #AapKiAdalat | #IndiaTV pic.twitter.com/inzods1mYR
— India TV (@indiatvnews) February 1, 2025
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने कहा, ”जिस हनुमान जी को उन्होंने सिद्ध किया है, हनुमान जी मेरी 23 साल की तपस्या में दो बार प्रत्यक्ष रूप में मेरे साथ रहे हैं। मैं धीरेंद्र शास्त्री से एक बात कहना चाहती हूं कि उनके गुरु रामभद्राचार्य के पास दिव्य दृष्टि है। उनसे पूछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाइए।” महामंडलेश्वर बनने पर उठे सवाल ममता कुलकर्णी को हाल ही में किन्नर अखाड़े में शामिल कर महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन इस फैसले पर कई धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताई थी।
धीरेंद्र शास्त्री ने उठाए थे ममता पर सवाल
वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस उपाधि पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, ”किसी बाहरी प्रभाव में आकर कोई संत या महामंडलेश्वर नहीं बन सकता।” गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) पहले बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थीं लेकिन बीच में वह अचानक लंबे समय के लिए फिल्मों और सार्वजनिक जीवन से दूर हो गईं। कुछ समय पहले उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर सबको चौंका दिया और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं।
किन्नर अखाड़े से बाहर हुई ममता
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) अब अपने नए नाम यमई ममता नंद गिरी से जानी जाएंगी। वहीं उससे पहले किन्नर अखाड़े के संस्थापक रहे अजय दास ने उन्हें निष्काषित कर दिया था। ममता (Mamta Kulkarni) के महामंडलेश्वर बनने के बाद काफी तरीके कि प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी। इसके बाद ही उनके साध्वी बनने पर भी सवाल खड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें : बिग बॉस खत्म होने के बाद अशनीर ग्रोवर ने किया सलमान पर वार, कहा – ‘नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों?’