Mandar Chandwadkar ने Tmkoc के 14 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, कहा - &Quot;मैं आप लोगों से प्रार्थना करता हूं कि हमें ऐसे ही प्यार......
Mandar Chandwadkar ने TMKOC के 14 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, कहा - "मैं आप लोगों से प्रार्थना करता हूं कि हमें ऐसे ही प्यार......

मंनोरजन जगत का चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से लोगों का मंनोरजन कर रहा हैं। इस सीरियल को देखने वालों की तादाद अनगिनत हैं। दरअसल हाल ही में शो को पूरे 14 साल पूरे हुए हैं।

जिसके सेलिब्रेशन को मनाते हुए शो के मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाले मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की हैं।

Mandar ने शो के इतने साल पूरा होने पर किया सेलिब्रेशन

Mandar Chandwadkar ने Tmkoc के 14 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, कहा - &Quot;मैं आप लोगों से प्रार्थना करता हूं कि हमें ऐसे ही प्यार......
Mandar Chandwadkar ने Tmkoc के 14 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, कहा – “मैं आप लोगों से प्रार्थना करता हूं कि हमें ऐसे ही प्यार……

दरअसल हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने अपने पूरे 14 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) ने सेलिब्रेशन किया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया हैं। जिन्होंने उनके शो को इतना प्यार दिया हैं। उन्होंने दर्शकों को बताया कि, वह इंजिनियरिंग छोड़ दुबई से इंडिया में एक्टर बनने के लिए आए थे और उनका यह रिस्क लेना जिंदगी में सफल हुआ। 

मंदार चांदवड़कर ने बताया अपना संघर्ष

मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) ने अपने दर्शकों से आगे कहा कि, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दर्शक हमें ऐसे ही प्यार करते रहें और हम उनका ऐसा ही मंनोरजन करते रहे। बता दें कि इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने से पहले मंदार दुबई में इंजिनियरिंग की नौकरी कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ एक्टिंग में अपना हाथ आजमाने के लिए सोचा। बहराल इस समय एक्टर को कोई दुख नहीं कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में अपनी नौकरी को छाड़ रिस्क लिया। आज उनका करियर इंडस्ट्री में ही बहुत सक्सेसफुल हैं।

नौकरी छोड़ मुंबई आए मंदार

Mandar Chandwadkar ने Tmkoc के 14 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, कहा - &Quot;मैं आप लोगों से प्रार्थना करता हूं कि हमें ऐसे ही प्यार......
Mandar Chandwadkar ने Tmkoc के 14 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, कहा – “मैं आप लोगों से प्रार्थना करता हूं कि हमें ऐसे ही प्यार……

मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) ने लोगों को सलाह देते हुए आगे कहा कि, आपको हमेशा ही अपने पैशन को अपना करियर बनाना चाहिए। वैसे तो मेरे लिए यह काफी रिस्की फैसला था की साल 2000 में अपनी नौकरी छोड़ मुंबई आना। जिस वक्त यह मैंने फैसला लिया उस समय यह काफी मुश्किल फैसला था क्योंकि इंडस्ट्री में काफी कम चैनल थे। लेकिन मुझ में पैशन को फॉलो करने की हिम्मत थी कि, एक्टर बनना ही हैं। मेरे लिए साल 2000 से 2008 तक का समय काफी खराब था। हालांकि अब खुशी की बात यह हैं कि, जीवन में संघर्ष करने के बाद मैं सफल हुआ।

 

यह भी पढ़िये :

Taarak Mehta ka ooltah chashmah के यह किरदार सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं रीयल जिंदगी में भी है, भाई – बहन|

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक और किरदार ने शो से ली विदाई|

"