Manoj Bajpayee: संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास साल 2002 की सुपरहिट फिल्म रही थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। फिल्म में इन सभी स्टार्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में चुन्नी बाबू का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। देवदास में चुन्नी बाबू के किरदार के लिए संजय लीला भंसाली ने कई सितारों को अप्रोच किया था। इनमें से एक एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी थे, लेकिन उन्होंने यह फिल्म ठुकरा की थी। हाल ही में एक्टर ने 22 साल बाद देवदास फिल्म को ठुकराने की वजह का खुलासा किया है।
Manoj Bajpayee ने ठुकराई थी फिल्म देवदास

सुशांत सिन्हा को दिए एक इंटरव्यू में जब मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी फिल्म को रिजेक्ट करने का पछतावा होता है, तो उन्होंने देवदास का नाम लिया और पूरी कहानी बताई। एक्टर ने कहा, हां मुझे जैकी श्रॉफ का रोल देवदास फिल्म में ऑफर हुआ था और मैंने तुरंत मना कर दिया। मैंने संजय लीला भंसाली से कहा, संजय यार मेरी तो हमेशा से इच्छा थी देवदास करने की। वह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और मुझे अफसोस है छोड़ने का। मैं थियेटर के दिनों से देवदास का रोल निभाना चाहता था। तब से मैं दिलीप कुमार की फिल्म देखता था और किताबें पढ़ता था। लेकिन मुझे बुरा नहीं लगा।
Manoj Bajpayee को हुआ था पछतावा
यूट्यूबर सुशांत सिन्हा के साथ बातचीत में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा वो फिल्म सुपरहिट हो गई, लेकिन मुझे उसे छोड़ देने का पछतावा है। जब से मैंने दिलीप कुमार की फिल्म (देवदास 1955) देखी और किताब पढ़ी, तभी से मैं देवदास का रोल निभाना चाहता था। थिएटर के दिनों से ही यह मेरा सपना था। हालांकि, मुझे बुरा महसूस नहीं हुआ।
मनोज बायपेयी वर्कफ्रंट
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के वर्कफ्रंट की बात करें तो 24 मई को रिलीज हुई उनकी क्राइम थ्रिलर भैया जी को एक हफ्ते हो गया है। फिल्म का बिजनेस अभी सिर्फ 8.7 करोड़ हुआ है। वहीं एक्टर अपनी हिट वेब सीरीज फैमिली मैन के तीसरे सीजन में बिजी हैं जिसकी शूटिंग चल रही है। जल्द ही उनकी ये वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: मतगणना से पहले मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, गिरे एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम