Reasi terrorist attack: रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आंतकी हमले ने एक बार फिर पूरे देश का ध्यान घाटी की ओर खींच लिया है। इस हमले में 10 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है तो वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। बताया जा रहा है की आतंकियों ने एक श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना निशाना बनाया और सीधा बस ड्राइवर को ही गोली मार दी। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस घटना के बाद राष्ट्रपति से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरोपियों पर कड़ी कार्ऱवाई करने की बात कही, वहीं फिल्मी जगत के सितारों ने भी इस आंतकी घटना (Reasi terrorist attack) पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
1. कंगना रनौत

बॉलिवुड़ की क्वीन और मंडी सीट से चुनाव जीत कर संसद में पहुंची कंगना रनौत ने इस घटना (Reasi terrorist attack) को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए एक बड़ी बात कही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कंगना ने दावा किया की बस पर हमला इसलिए हुआ क्योंकि बस में सिर्फ हिंदू श्रद्धालु बैठे हुए थे। अपने इस पोस्ट में कंगना कहती हैं कि
“रियासी में हुए आतंकी हमले की मैं आलोचना करती हूं। इस बस में बैठे यात्री वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए जा रहे थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। सिर्फ इसलिए कि वो सभी यात्री हिंदू थे। मैं मृतकों की आत्मा के लिए शांति की कामना करती हूं और घायलों के लिए जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं”।