2. अनुपम खेर

बॉलिवुड़ के जानेमाने एक्टर और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अुपम खेर ने भी रियासी में हुई इस आंतकी हमले (Reasi terrorist attack) की निंदा की है। एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की इस हमले के बाद उनके मन में काफी दुख और गुस्सा है। साथ ही अनुपम ने हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की तस्वीरें भी साझा की हैं। जिसमें कुछ बच्चे बुरी हालत में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने “ऑल आइज ऑन रियासी” की फोटो भी शेयर की है।
Angry, Pained and Saddened by the cowardly attack on pilgrims in Reasi. Jammu! May Almighty give the loved ones of victims the strength to bear the pain and loss. Prayers for the speedy recovery of the injured. 💔🕉#ReasiAttack #AllEyesOnReasi pic.twitter.com/FOpWsiuOeP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 10, 2024