3. रितेश देशमुख

घाटी में हुए इस बड़े आंतकी हमले (Reasi terrorist attack) पर बॉलिवुड़ के स्टार एक्टर रितेश देशमुख ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया की हमले के बाद सामने आई घायलों की तस्वीरों से उनका दिल टूट गया है। एक्टर ने एक्स पर किए गए पोस्ट में घायलों की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं और उन्होंने घायलों के लिए प्रार्थना भी की।
Heart broken & devastated with the visuals of the Reasi terror attack. Prayers with the victims and families. 🙏🏽🙏🏽 –
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 9, 2024