Govinda: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि वह काफी समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन पिछले दिनों वह अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। ये खबरें बस अफवाहें निकली। हाल ही में गोविंदा (Govinda) मुकेश खन्ना क यूट्यूब चैनल पर आए, जहां उन्होंने बॉलीवुड पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही एक्टर ने ये भी दावा किया की इंडस्ट्री के लोग उनकी जान लेना चाहते थे।
मुझे इंंडस्ट्री से हटाना चाहते थे – Govinda

गोविंदा (Govinda) ने मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर अपने करियर को लेकर खुलकर बात की और कई खुलासे किए। एक्टर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। गोविंदा ने कहा, मैं बदनामी के दौर से गुजरा हूं, और यह पहले से प्लान किया गया था। वे मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे।
मैंने समझ लिया कि ये सब पढ़े-लिखे लोग हैं और मैं, एक अनपढ़ बाहरी व्यक्ति, उनके बीच आ गया था। “उन्होंने मेरे साथ गेम खेलना शुरू कर दिया। मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि आज भी मैं इंडस्ट्री में अपने काम की वजह से टिका हूं।”
घर के बाहर बंदूक लेकर खड़े रहते थे लोग – Govinda

गोविंदा (Govinda) ने आगे कहा, मुझे समझ आ गया कि मेरे जैसा एक अनपढ़ आदमी पढ़े-लिखे लोगों की दुनिया में आ गया है और वे मुझे बाहर करना चाहते हैं। मुझे नहीं पता था कि वे किस हद तक जाएंगे लेकिन साजिशें शुरू हो गईं। यहां तक कि लोग मेरे घर के बाहर बंदूकों के साथ पकड़े गए। उस दौर ने मुझे पूरी तरह बदल दिया। कुछ लोगों ने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले और उन्होंने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए।
जब उनसे पूचा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में उनके खिलाफ कोई साजिश है, तो उन्होंने कहा, हां बिल्कुल। जैसा कि वे कहते हैं, अपने भी पराए हो जाते हैं। जब किस्मत आपके साथ नहीं होती है, तो करीबी लोग भी आपको धोखा देते हैं।
ठुकरा दिया था 100 करोड़ का प्रोजेक्ट – Govinda

गोविंदा (Govinda) ने ये भी खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने 100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए थे, क्योंकि उन्हें उनसे कोई जुड़ाव महसूस नहीं हुआ। एक्टर ने कहा, “जब लोग कह रहे थे कि मेरे पास काम नहीं है, तब असल में मैंने 100 करोड़ की फिल्में ठुकरा दी थीं।
मैं खुद को आईने में देखकर थप्पड़ मारता था कि मैंने इतना पैसा ठुकरा दिया। मैं खुद से कहता था, तू पागल हो गया है, इस पैसे से खुद की फिल्म बना सकता था। इन फिल्मों में रोल वैसा ही था जैसा आज के जमाने में चलता हैं।”
ये भी पढ़ें: भारत का बंटवारा करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्नाह का नाती हैं इस IPL टीम का मालिक, आज तक नहीं जीती ट्रॉफी
किवी टीम के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित शर्मा बाहर, घमंडी खिलाड़ी कप्तान