Married Govinda Was Having An Extra Marital Affair With Rani Mukherjee His Wife Caught Him In The Flat

Govind Affair With Rani Mukerji: बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के अफेयर के चर्चे आए दिन होना आम बात हो गई है। सलमान ऐश्वर्या हो या फिर रेखा अमिताभ बच्चन सभी के किस्से खूब चर्चा में रहे। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ऐसी सुपरहिट जोड़ी की जिसने 90 के दशक में दर्शकों के दिल पर खूब राज किया। जी हां हम बात कर रहे हैं खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की। जिनकी लव अफेयर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचा।

रानी के साथ चल रहा था गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

रानी मुखर्जी-गोविंदा
रानी मुखर्जी-गोविंदा

90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा (Govinda) ने बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और शानदार डांस के हुनर से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। गोविंदा जिस फिल्म में काम करते थे वो फिल्म हिट हो जाती थी। गोविंदा की फिल्मों को फैंस आज भी देखना पसंद करते हैं।

गोविंदा का चार्म सिर्फ फैंस पर ही नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाले सितारों पर भी देखने को मिलता था। हालांकि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से करीबी ने उनकी जिंदगी में मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। जी हां आज हम आपको रानी और गोविंदा की जिंदगी से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बता रहे हैं जो शायद ही पहले आपने सुना हो…

फिल्म के सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात

रानी मुखर्जी-गोविंदा
रानी मुखर्जी-गोविंदा

सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की पहली मुलाकात साल 2002 में सुपरहिट फिल्म हद कर दी आपने के सेट पर हुई थी।गोविंदा और रानी दोनों ने ही अपनी बेहतरीन कलाकारी और स्टाइलिश लुक से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। रानी पहली ही मुलाकात में गोविंदा को अपना दिल दे बैठी। रानी गोविंदा के स्टाइलिश लुक फनी अंदाज और कातिल मुस्कुराहट से खुद को बचा नहीं पाईं और उन पर अपना दिल हार गई। गोविंदा भी खुद को रानी के करीब जाने से नहीं रोक सके। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी।

रानी मुखर्जी-गोविंदा
रानी मुखर्जी-गोविंदा

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और गोविंदा (Govinda) की चोरी-चोरी चुपके-चुपके मुलाकात होने लगी और दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे। मीडिया और लाइमलाइट से दूर गोविंदा और रानी के प्यार का किस्सा शुरू हो गया। एक दूसरे से मिलना, उपहार देना डेट करना, शुरू हो चुका था। गोविंदा ने रानी को महंगी कारे, डायमंड के गहने, भी गिफ्ट किए। दोनों की मोहब्बत आसमान छूने लगी थी। इस खूबसूरत जोड़ी का रोमांस सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों के अफेयर के खूब चर्चे होने लगे।

रानी और गोविंदा फ्लैट पर पकड़े गए साथ

रानी मुखर्जी-गोविंदा
रानी मुखर्जी-गोविंदा

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और गोविंदा (Govinda) ने एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू कर दिया था। रानी के वर्सोवा में स्थित फ्लैट पर गोविंदा अचानक रानी के कमरे से अर्ध्दनग्न अवस्था में बाहर निकल रहे थे तभी अचानक एक फोटोग्राफर की नजर उन पर पड़ गई। गोविंदा फोटोग्राफर को देख हड़बड़ा गए। अपने और रानी के रिश्ते को लेकर फोटोग्राफर को मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो गए थे। लेकिन फोटोग्राफर कहां मानने वाला था। मिर्च मसाला वाली बॉलीवुड की खबर को लेकर फोटोग्राफर को मुंह मांगी कीमत भी कम लगने लगी। धीरे-धीरे बॉलीवुड में ये खबर आग की तरह फैल गई और सभी को इनके रिश्ते के बारे में पता चल गया।

गोविंदा की पत्नी तक पहुंच गई थी खबर

रानी मुखर्जी-गोविंदा

गोविंदा (Govinda) और रानी (Rani Mukerji) के अफेयर की खबर वायरल होते ही यह किस्सा उनके घर तक पहुंच गया था। जिससे उनके घर में बहुत हंगामा हुआ था। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। उनकी पत्नी ने गोविंदा को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन गोविंदा कहां समझने वाले थे उनके सिर पर तो रानी के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ था। गोविंदा ने रानी को छोड़ने से इनकार कर दिया था। 

हमेशा के लिए टूट गया रिश्ता

रानी मुखर्जी-गोविंदा
रानी मुखर्जी-गोविंदा

गोविंदा (Govinda) को समझाने पर भी वे नहीं माने तो पत्नी सुनीता ने परेशान होकर घर छोड़ दिया और जाकर होटल में रहने लगीं। गोविंदा ने सुनीता की बात नहीं सुनी, तो सुनीता रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से बात करने लगी। उन्होंने रानी को फोन करके बहुत सी बातें सुनाई। जब अफेयर की वजह से घर तबाह होने लग गया तो गोविंदा चाहकर भी कुछ न कर सके और रानी मुखर्जी का भी हौसला टूट गया और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।

घर टूटता देथ गोविंद ने छोड़ा था एक्ट्रेस का साथ

रानी मुखर्जी-गोविंदा
रानी मुखर्जी-गोविंदा

रानी (Rani Mukerji) से अलग होने के बाद गोविंदा (Govinda) ने अपने परिवार को स्वीकार किया और रानी के साथ सारे रिश्ते तोड़ दिए। दोनों ने साथ काम करना भी बंद कर दिया। धीरे-धीरे दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और दोनों ने कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा का नाम रवीना टंडन के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन बहुत दिनों तक उनका अफेयर नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें: “धांसू कमबैक” केएल राहुल ने वापसी करते हुए ठोका शतक, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी होगी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, समेत 3 गेंदबाजों को मिला मौका

"