Saif Ali Khan से शादी करने से पहले करीना को मिली थी चेतावनी, फिर भी इस कारण की यह शादी
Saif ali khan से शादी करने से पहले करीना को मिली थी चेतावनी, फिर भी इस कारण की यह शादी

बॉलीवुड (Bollywood) में वैसे तो हर शादी खास ही होती हैं। यहाँ होने वाली हर शादी सुर्खियों में रहती हैं, क्योंकि यह शादी किसी आम इंसान की नहीं होती बल्कि उन फिल्मी सितारों की होती हैं जिनकी हर खबर को उनके फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं।

हर समय कैमरों के बीच रहने वाले यह सितारे अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरीये एक ऐसे ही कपल के बारें में बात करेंगे जिनकी शादी पर सभी की निगाहें थी।

सैफ अली खान ने अपनी पहली पत्नी को दिया था तलाक

Saif Ali Khan से शादी करने से पहले करीना को मिली थी चेतावनी, फिर भी इस कारण की यह शादी

हम बात कर रहे हैं  सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जिनके अफेयर से लेकर शादी तक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। वहीं सैफ अली खान की यह दूसरी शादी थी, इससे पहले इन्होंने एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से 1991 में शादी की थी। अमृता सिंह संग भी उनकी शादी चर्चा में रही थी, क्योंकि अमृता अरोड़ा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस थी और सैफ उन दिनों न्यूकमर थे। लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। शादी के 13 साल बाद इनका तलाक हो गया।

सैफ और करीना एक दूसरे को करने लगे थे प्यार

Saif Ali Khan से शादी करने से पहले करीना को मिली थी चेतावनी, फिर भी इस कारण की यह शादी

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान की मुलाकात टशन फिल्म के सेट पर हुई थी। यह एक मुलाकात दोस्ती में बदल गई, फिर धीरे धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा तो एक दिन सैफ ने करीना से अपने प्यार का इजहार कर दिया। वहीं करीना भी दिल ही दिल सैफ को चाहने लगी थी और कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी का फैसला ले लिया। करीना ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा थी कि शादी करना इतना आसान भी नहीं था क्योंकि सैफ पहले से तालक शुदा थे और दो बच्चों के पिता भी। करीना के अनुसार,

लोगों ने उनसे कहा था कि, ‘सैफ दो-दो बच्चों के पिता हैं और उनसे शादी करके तुम्हारा करियर तबाह हो जाएगा’।

करीना आगे कहती हैं कि ,

लोगों की यह बात सुनकर उन्हें लगा कि क्या प्यार करना सच में इतना बड़ा गुनाह है ? यदि हां, तो फिर शादी करते हैं और देखते हैं कि आगे क्या होगा ! 

करीना और सैफ के हैं दो बच्चे

Saif Ali Khan से शादी करने से पहले करीना को मिली थी चेतावनी, फिर भी इस कारण की यह शादी

वहीं आज के समय में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान का नाम बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में आता हैं। इनके दो बच्चे हैं जिनके नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) है।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...