Posted inबॉलीवुड

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की गरीबी में हो गई है ऐसी हालत, देखकर पहचनना है मुश्किल

Mashoor-Comedian-Sunil-Pal-Ki-Garibi-Me-Ho-Gayi-Hai-Aisi-Halat-Dekhkar-Pahchanna-Hai-Mushkil
mashoor-comedian-sunil-pal-ki-garibi-me-ho-gayi-hai-aisi-halat-dekhkar-pahchanna-hai-mushkil

Sunil Pal: कॉमेडी के सरदार कहे जाने वाले कपिल शर्मा की नई फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के प्रीमियर के दौरान उस वक्त सबकी नजरें ठहर गईं, जब वहां मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल नजर आए। कभी देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियनों में गिने जाने वाले सुनील पाल (Sunil Pal) का बदला हुआ लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होने लगे और उनके करियर व मौजूदा हालत को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

आलोचनाओं का शिकार हुए Sunil Pal

Sunil Pal
Sunil Pal

सोशल मीडिया यूजर्स सुनील पाल (Sunil Pal) के अतीत को याद करते हुए उन्हें आलोचनाओं के घेरे में ले रहा है। कई लोगों का कहना है कि सुनील पाल हमेशा नए कॉमेडियनों के खिलाफ बयानबाज़ी करते रहे हैं। चाहे कपिल शर्मा हों या आज के दौर के नए स्टैंड-अप कॉमेडियन, सुनील पाल पर हमेशा यह आरोप लगता रहा है कि वह दूसरों की सफलता को स्वीकार नहीं कर पाए और सार्वजनिक मंचों पर उनकी आलोचना करते रहे।

यह भी पढ़ें: साल 2025 में बॉलीवुड को हिला देने वाले 4 बड़े विवाद, हर मामला बना हेडलाइन

गुमनामी में नजर आए Sunil Pal

यही वजह है कि प्रीमियर से पहले सामने आई तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी आम हो गई कि जिन कलाकारों की सुनील पाल कभी आलोचना किया करते थे, वे आज सफलता की ऊंचाइयों पर हैं, जबकि सुनील खुद गुमनामी में नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे “वक्त का खेल” बताया, तो कुछ ने इसे नकारात्मक सोच का नतीजा करार दिया।

सुनील पाल (Sunil Pal) ने अपने करियर में कॉमेडी की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और एक दौर में अपनी शानदार और अनोखे अंदाज़ से लाखों दर्शकों को हंसाया है। उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में समय के साथ पसंद और चेहरे बदलते रहते हैं। हर कलाकार का करियर एक-सा नहीं चलता और उतार-चढ़ाव इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: ‘Dhurandhar’ के आगे ढेर हुई चार हीरोइन वाली फिल्म, थियेटर में 10 दर्शक भी नहीं मिले

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...