Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में कईं लोग आस्था की डूबकी लगाने आ रहे हैं। ऐसे में सेलेब्रिटी भी पीछे नहीं हैं और वहां जाकर आस्था में डूबकी लगा रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी अपनी सास और विक्की कौशल के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में डुबकी लगाई थी। संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगाते हुए एक्ट्रेस भक्ति में डूबी नजर आईं। कई पैपराज़ी और फैन पेज ने एक्ट्रेस और उनकी सास की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। एक्ट्रेस के फैंस ने जहां उनकी खूब तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उनको ट्रोल किया था।

कैटरीना के महाकुंभ में स्नान को लेकर विरोध

Mahakumbh 2025

हालांकि, एक्ट्रेस के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसी बीच मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी एक मुस्लिम धर्मगुरु हैं और उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ-साथ दूसरे मुस्लिम सेलेब्स के कुंभ (Mahakumbh 2025) स्नान पर भी टिप्पणी की है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ये भारत है और भारत आजाद है। भारत में हर व्यक्ति को स्वतंत्रता है और भारत में हर व्यक्ति अपनी मर्जी का मालिक है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने किया कैटरीना का विरोध

Mahakumbh 2025

 

उन्होंने आगे कहा कि, ‘कैटरीना कैफ, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और मंत्री दानिश ने भी कुंभ में डुबकी लगाई है और यह सबकी अपनी मर्जी है। इस्लाम उनके खिलाफ कुछ नहीं कर सकता। इस पर शरीयत का कोई कानून लागू नहीं होता।’ मौलाना ने कहा कि, ‘शरीयत का हुक्म इस्लाम को मानने वालों के लिए है। जो इस्लाम को नहीं मानते उनके लिए शरीयत का कोई वजूद नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो शरीयत को नहीं मानते। ऐसे में वे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में डुबकी लगाते हैं या नहीं इस पर इस्लाम की कोई जिम्मेदारी नहीं है।’

सोशल मीडिया पर कैटरीना के फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinamypassion)

आपको बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मुस्लिम धर्मगुरु हैं। ऐसे हालातों पर उनकी टिप्पणियां चर्चा में रहती हैं। कैटरीना कैफ ने ना सिर्फ संगम (Mahakumbh 2025) में डुबकी लगाई और स्नान किया बल्कि परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया था। आध्यात्मिक प्रमुख चिदानंद से अभिनेत्री की मुलाकात की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। एक फोटो में अभिनेत्री जलाभिषेक करती भी नजर आ रही हैं।

कैटरीना ने शेयर किया महाकुंभ का अनुभव

Mahakumbh 2025

बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोमवार को महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले में पहुंचीं और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया था। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं बहुत खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मेरा अनुभव अभी शुरू हुआ है। मैं महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की ऊर्जा, सुंदरता और महत्व को महसूस कर रही हूं। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्साहित हूं।’

यह भी पढ़ें : भारत को लगा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी