Meena-Ganesh-There-Is-Mourning-In-Bollywood-Famous-Actress-Dies-Of-Stroke

Meena Ganesh: ये साल इंडस्ट्री के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। एक के बाद एक दिग्गज सितारे इस दुनिया को अलविदा कहते जा रहे हैं। इस बीच अब एक और नाम जुड़ गया है। हाल ही में साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि इंडस्ट्री की एक दिग्गज एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्मों में स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्ट्रेस को जानने वाला हर शख्स उनके निधन की खबर से सदमे में है।

एक्ट्रेस Meena Ganesh का हुआ निधन

मलयालम फिल्मों और टीवी सीरियलों में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए फेमस दिग्गज एक्ट्रेस मीना गणेश (Meena Ganesh) का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 81 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। वह लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रही थीं, जिसके लिए उनको शोरानूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को स्ट्रोक होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार की रस्में गुरुवार शाम को शोरानूर में किया जाएगा। मीना का निधन सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।

Meena Ganesh ने 19 साल की उम्र में रखा एक्टिंग में कदम

बता दें कि मीना गणेश (Meena Ganesh) ने अपने करियर की शुरुआत 48 साल पहले की थी। जिसके बाद से वह लगातार एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव थीं। उन्होंने महज 19 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उनका सफर थिएटर से शुरू हुआ था। थिएटर में अनुभव हासिल करने के बाद, उन्होंने 1977 में फिल्मी दुनिया में एंट्री की। उनकी पहली फिल्म मणि मुजक्कम थी, जिसका निर्देशन पी.ए. बैकर ने किया था। फिल्म में हरी और बीट्रिस ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। अपने करियर में मीना ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

Meena Ganesh ने 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

Meena Ganesh
Meena Ganesh

बता दें कि मीना गणेश (Meena Ganesh) ने एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट एएन गणेश से शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने ज्यादातर फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है और कुछ फिल्मों में वह सपोर्टिंग रोल में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी कुछ मुख्य फिल्मों में मंडनमार लंदनिल, उत्सव मेलम, गोलंथरा वार्ता, साक्षात श्रीमान चथुन्नी, कल्याण सौगंधिकम, सियामीज इरत्तकल, श्रीकृष्णपुरथे नक्षत्रतिलक्कम और माय डियर कराडी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने रामायणम, मंगल्यम, कल्याणवीरन और मिनुक्केट्टु जैसे टीवी शोज में भी काम किया है। वहीं एक्ट्रेस ने कलाभवन मणि, पृथ्वीराज, दिलीप, मोहनलाल और ममूटी संग भी काम किया है।

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ ऐश और अभिषेक का कलेश, ‘जलसा’ के जश्न की तस्वीरों से फैंस का दिल हुआ खुश

आर अश्विन ही नहीं, बल्कि इन 12 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया से संन्यास लेकर किया हैरान, लिस्ट में विराट-रोहित का भी नाम