Mela Film : बॉलीवुड की फिल्में आज भी सितारों की एक्टिंग और किरदार के नाम से जानी जाती है। आपको साल 2000 में आई सुपरहिट फिल्म “मेला” (Mela Film) तो याद ही होगी। फिल्म के सभी एक्टर और एक्ट्रेस ने दमदार एक्टिंग की थी। दर्शकों के जुबान पर तो उनके किरदार के लिए रखे गए नाम ही जुबान पर चढ़ गए थे।
आमिर खान और टिंव्कल खन्ना की फिल्म “मेला” (Mela Film) को रिलीज हुए दो दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। इस फिल्म में आमिर खान के भाई फैजल खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में विलेन का किरदार डाकू गुज्जर सिंह आज भी लोगों के दिमाग में बैठा हुआ है। जैसे गब्बर सिंह ने फिल्म शोले में गांव में दहशत फैला रखी थी ठीक उसी प्रकार गुज्जर सिंह ने भी इस फिल्म में अपना खौफ बनाया हुआ था। आइए 23 साल बाद आपको बताते हैं कहां है और क्या कर रही है इस फिल्म की स्टारकास्ट।
ट्विंकल खन्ना
“मेला” (Mela Film) फिल्म में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने गांव की लड़की रूपा का किरदार निभाया था। जिसके परिवार की गुर्जर विलेन हत्या कर देता है। जिसकी आमिर खान और उनके भाई फैजल मदद करते हैं। हालांकि ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी कर ली है और एक्टिंग को अलविदा कह दिया है। ट्विंकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन आज बतौर राइटर ट्विंकल काफी फेमस हैं। ट्विंकल मिसेज फनी बोन्स के नाम से लिखती हैं। अखबारों में व्यंगात्मक लेखों के अलावा वो किताबें भी लिख रही हैं। कई सालों से ट्विंकल ने बड़े पर्दे पर काम नहीं किया है लेकिन बतौर प्रोडयूसर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।