फैजल खान
आमिर खान और फैजल खान (Faisal Khan) ने एक साथ “मेला” (Mela) फिल्म की थी। इस फिल्म में फैजल ने आमिर खान के दोस्त शंकर का किरदार निभाया था। फैजल आमिर खान के बड़े भाई हैं। अब फैजल का लुक काफी बदल चुका है। फैजल एक्टिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। यहां तक कि सिनेमाजगत से दूर वह गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं।