टीनू वर्मा
“मेला” (Mela) फिल्म में गुज्जर सिंह का किरदार तो आपको याद ही होगा। गुज्जर सिंह का किरदार टीनू वर्मा (Tinu Verma) ने निभाया था। गुज्जर सिंह का असली नाम टीनू वर्मा है। टीनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में आई सुपरहिट फिल्म आंखें से की थी। फिल्म मेला के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। साल 2013 में उनसे जुड़ा एक विवाद भी सामने आया था कि उन्होंने अपने भाई पर तलवार से हमला किया। पता नहीं इस बात में कितनी सच्चाई है लेकिन ये आरोप उन पर लगाए गए थे।