गोविंदा के घर 20 दिन तक नौकरानी बनकर रही थी मिनिस्टर की बेटी, एक्टर संग लड़ा रही थी इश्क, पत्नी सुनीता ने ऐसे खोला था राज...

Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का नाम 90 के दशक के दशक में सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। उस दौर में एक्टर का स्टारडम अलग ही था और वे लड़कियों के क्रश हुआ करते थे। उन पर लाखों लड़कियां मरती थी। हालांकि अब गोविंदा (Govinda) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और इस बीच एक्टर की वाइफ सुनीता ने एक किस्सा सुनाया जो गोविंदा के लिए फैन की दीवानगी को बयां करता है।

Govinda के घर नौकरानी बनकर रही थी फैन

Govinda
Govinda

गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता ने टाइमआउट विद अंकित के साथ बातचीत के दौरान खुलासा किया कि कैसे एक बार गोविंदा की एक फैन 20 दिनों तक उनके घर पर नौकरानी बनकर रहीं। सुनीता ने कहा – एक फैन थी जिसने नौकरानी होने का नाटक किया और वो लगभग 20-22 दिनों तक हमारे साथ रही। सुनीता ने बताया कि उस लड़की और उसके काम को देखकर उन्हें शक हो गया था कि दाल में कुछ काला है।

Govinda की नौकरानी निकली मंत्री की बेटी

Govinda
Govinda

सुनीता ने कहा – ‘मुझे लगा कि वह ऐसी लग रही थी जैसे वह किसी अच्छे परिवार से है। मैंने अपनी सास से कहा कि वो नहीं जानती कि बर्तन कैसे साफ किए जाते हैं या घर की सफाई कैसे की जाती है। आखिरकार हमें पता चला कि वह किसी मंत्री की बेटी थी और गोविंदा (Govinda) की फैन थी। मैं उस वक्त छोटी थी लेकिन मुझे शक हो गया था। वो देर तक जागकर गोविंदा का इंतजार करती थीं। मैं हैरान रह गई।’

लड़की ने खुद को बताया था Govinda का फैन

Govinda-Sunita
Govinda-Sunita

गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता ने आगे बताया, मुझे उसकी बैकग्राउंड की जांच मिल गई थी। फिर वो रोते हुए हमसे बोली और कबूल किया कि वो गोविंदा की फैन है। तभी उसके पिता आए और अपने साथ चार गाड़ियां लेकर आए। मुझे लगता है कि उसने हमारे साथ लगभग 20 दिनों तक काम किया। इस तरह की उनकी फैन फॉलोइंग है। बता दें कि गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता से शादी की थी। रिश्ते में सुनीता एक्टर गोविंदा की मामी की बहन लगती हैं। जब इनकी शादी हुई तो गोविंदा 24 साल के थे और सुनीता 18 साल की थीं। गोविंदा और सुनीता दो बच्चों यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा के पैरेंट हैं।

ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर की शादी में रेखा को देखकर फफक-फफक कर से रोने लगी थीं जया बच्चन, हुआ कुछ ऐसा सुनकर उड़ जाएंगे होश

बांग्लादेश सीरीज में हार्दिक पांड्या को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, तो अचानक लिया ऐसा फैसला, उठाया बड़ा कदम