Mirzapurs-Guddu-Bhaiyas-House-Echoed-With-Laughter-Richa-Chadha-Gave-Birth-To-A-Daughter-The-First-Picture-Of-The-Baby-Girl-Came-Out

Richa Chadha: मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के घर नया मेहमान आ चुका है। कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है। एक्ट्रेस ने 16 जुलाई को बेटी को जन्म दिया है। एक्टर अली फजल और उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा ने अपने फैंस के साथ ये खबर शेयर की है। ये खबर सुनकर उनके फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। बीते दिनों ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपना पहला मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इन तस्वीरों में ऋचा के साथ उनके पति अली फजल भी नजर आ रहे थे।

Richa Chadha-अली फजल ने शेयर की गुड न्यूज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EHAAB COUTURE (@ehaabcouture) 

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर में 16 जुलाई 2024 को एक हेल्दी बेबी गर्ल का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार उसके आने से बहुत खुश है। ऋचा चड्ढा और अली ने अपने चाहने वालों को उनके प्यार और दुआओं के लिए भी शुक्रिया अदा किया है। दरअसल साल 2020 में कपल ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। हालांकि, साल 2022 में उन्होंने दुनिया के सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर जश्न मनाया।

Richa Chadha ने कराया था मैटरनिटी फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) 

बता दें कि बीते लंबे वक्त से अली फजल और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे थे। एक्ट्रेस हाल ही में वेबसीरीज हीरामंडी में नजर आईं, वहीं अली फजल मच अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर की तैयारियों में बिजी थे, जो हाल ही में आई है। बीते दिनों कपल ने एक मैटरनिटी फोटोशूट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें ऋचा चड्ढा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। वहीं अली फजल ने इन रोमांटिक फोटोज को शेयर करते हुए अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान, पंत उपकप्तान, तो 6 साल बाद हुई इस ऑलराउंडर की वापसी, 2 खिलाड़ियों मिला डेब्यू 

Richa Chadha ने कमेंट सेक्शन कर दिया था ऑफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) 

बता दें कि इन तस्वीरों को शेयर करने के दौरान उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया था। साथ ही इसकी वजह बताते हुए लिखा था कि, यह बहुत प्राइवेट चीजें हैं, जिसे वो शेयर कर रही हैं। वह बिल्कुल नहीं चाहती कि लोग नेगेटिव कमेंट कर उन्हें ट्रोल करें। बता दें कि ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल ने लंबे समय तक अपनी प्रेग्नेंसी को छिपाकर रखा था। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पहला मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया था, जिसके बाद से ही वह चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि, हीरामंडी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में खुलकर बात की थी।

ये भी पढ़ें: इरफान पठान पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई की गोली माकर हुई हत्या, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

"