न्यूयॉर्क: मॉडल और मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीत चुकी ब्यूटी गर्ल ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) अक्सर अपने कपड़ो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर Olivia Culpo चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्ट्रिंग ड्रेस पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
बिना अंडरगार्मेंट्स के नजर आईं Miss Universe
दरअसल, मिस अमेरिका और मिस यूनिवर्स (Miss Universe) रहीं ब्यूटी गर्ल ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) ने हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की है। उनमें वह बिना अंडरगार्मेंट्स के एकदम अजीब ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिस पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, कुछ तो शर्म करो। वहीं, कुछ लोग उनके कमेंट्स सेक्शन में गंदे और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, बिना लिंगरी के पहने गए ड्रेस के लिए कुछ लोग उनकी तारिफ भी करते नजर आएं।
तस्वीरों पर लाइक, कमेंट्स और शेयर की ताबड़तोड़ हुई बरसात
https://www.instagram.com/p/CYwkN6vuKT3/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं ओलिविया (Olivia Culpo) के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने आउटफिट को मैचिंग हाई हील्स और एक ब्राउन बैग के साथ कैरी किया था। हाथ में लिया गया ब्राउन बैग उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था। यह पोस्ट शेयर होते ही जमकर वायरल हो रहा है। रविवार को एक के बाद एक साझा हुई तस्वीरों पर उनके फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए। लोगों ने इसे सेक्सी पोस्ट बताते हुए ताबड़तोड़ लाइक, कमेंट्स और शेयर की बरसात कर दी।
इसके पहले एयरलाइन्स स्टाफ की वजह से सुर्खियों में आई थी मॉडल
https://www.instagram.com/p/CYE4rlWONfY/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि, 29 साल की सुपर हॉट (Miss Universe) ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर बवाल काटती नजर आती हैं। वहीं बात करें उनकी फैन फॉलोइंग की तो उनके 5 मिलियन इंस्टा फॉलोअर्स हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब (Miss Universe) कल्पों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तहलका मचाया हो। इससे पहले कल्पो तब चर्चा में आई थी जब एयरलाइन्स स्टाफ ने उनके कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई थी और उनसे क्रॉप टॉप को ढकने के लिए ब्लाउज पहनने के लिए कहा था। साथ ही कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें फ्लाइट में नहीं बैठने दिया जाएगा।
https://www.instagram.com/p/CVVdITUFLnS/?utm_source=ig_web_copy_link