Missing Stars Of Bollywood: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे आए जिन्हें पूरी दुनिया ने सलाम किया। लेकिन कई ऐसे भी सितारें रहे जिन्होंने खूब नाम कमाया और जल्द ही वो लोगों की नजरों सो ओझल हो गए। ये चकाचौंध भरी दुनिया है ही ऐसी। यहां कई ऐसे सितारे हैं, जो दशकों से फिल्मी पर्दे के साथ लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो हिट तो हुए, लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि उनकी दुनिया ही उजड़ गई और ये सितारे भी न जाने कहां गायब हो गए। आज हम आपको बॉलीवुड (Missing Stars Of Bollywood) के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दशकों से गायब हैं और उनका कोई अता-पता नहीं है।
1.राज किरण
बॉलीवुड (Missing Stars Of Bollywood) के फेमस एक्टर राज किरण को कौन भूल सकता है। एक्टर को लापता हुए 25 साल हो चुके हैं, पर उनका आज तक कोई नामोनिशान नहीं मिला। 80 के दशक में एक्टर का खूब जलवा था। एक वक्त पर उन्होंने की हिट फिल्में दी थीं, पर 1999 से वह कहीं गायब हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज किरण अपने डूबते करियर की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे। बताया जाता है कि राज किरण को मुंबई के बायखुला पागलखाने में भेज दिया गया था। साल 2011 में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने जब राज किरण के भाई गोबिंद महतानी को फोन किया तो पता चला कि वह अटलांटा के पागलखाने में हैं। हालांकि, अब तक उनकी कोई खबर नहीं है।