Missing-Stars-Of-Bollywood-Some-Are-36-And-Some-Are-25-Years-Old-These-5-Bollywood-Stars-Are-Still-Unknown-Even-Today-Their-Eyes-Are-Longing-For-The-Return-Of-Their-Family-Members

2.काजल किरण

Kajal Kiran
Kajal Kiran

बॉलीवुड (Missing Stars Of Bollywood) एक्ट्रेस काजल किरण को तो दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी खोजते रहे। उन्होंने X पर एक पोस्ट में काजल किरण के बारे में जानकारी भी मांगी थी। बता दें कि साल 2016 में ऋषि कपूर ने काजल किरण के साथ अपनी फिल्म हम किसी से कम नहीं का पोस्टर शेयर कर पूछा था – क्या किसी को पता है कि काजल किरण कहां हैं और कैसी हैं? उनका असली नाम सुनीता कुलकर्णी था। वह अपनी आखिरी फिल्म आखिरी संघर्ष 1997 में आई थी। 27 साल हो चुके हैं और एक्ट्रेस आज तक लापता हैं।