Missing-Stars-Of-Bollywood-Some-Are-36-And-Some-Are-25-Years-Old-These-5-Bollywood-Stars-Are-Still-Unknown-Even-Today-Their-Eyes-Are-Longing-For-The-Return-Of-Their-Family-Members

3.विशाल ठक्कर

Vishal Thakkar
Vishal Thakkar

बॉलीवुड (Missing Stars Of Bollywood) एक्टर विशाल ठक्कर साल 2016 में अचानक कहीं लापता हो गए और अब तक उनकी कोई खबर नहीं है। वह टैंगो चार्ली और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2016 में विशाल ठक्कर ने एक रात फिल्म देखने जाने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे थे और साथ में मां को चलने को भी कहा, पर मां ने मना कर दिया। जिसके बाद रात एक बजे के आसपास विशाल ठक्कर ने घरवालों को मैसेज किया कि वह दोस्तों के साथ पार्टी में जा हे हैं और सुबह तक लौट आएंगे। लेकिन विशाल नहीं लौटे और आज भी परिवार उनकी राह देख रहा है।