Missing Stars : बॉलीवुड में लोग शोहरत पाने और नाम कमाने आते है। लेकिन कुछ स्टार ऐसे होते है जो कुछ ही फिल्मों में दिखते है और गायब (Missing Stars) हो जाते है। ऐसे में कुछ स्टार्स ऐसे गायब हुए कि आज तक उनका पता नहीं चल सका है। कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिनकी निजी जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि सबकुछ तबाह हो गया और चले गए। ये सितारे खुद ही कहीं गायब हो गए। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं जो दशकों से गायब (Missing Stars) हैं और उनका कोई अता-पता नहीं है।
राज किरण
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है राज किरण का जिन्होंने 80 और 90 के दशक में बहुत काम किया। और फिल्मों में अपनी पहचान बनाई थी। राज किरण 80 के दशक में बॉलीवुड का चमकता सितारा थे। ‘कर्ज’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘घर हो तो ऐसा’ और ‘बुलंदी’ जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी दर्शकों को अपनी ओर खींचती थी।
उनके हैंडसम लुक और सादगी भरी एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई, लेकिन 90 का दशक आते-आते उनका करियर ढलान पर चला गया। काम मिलना कम होने लगा और फिर एक दिन वह अचानक गायब (Missing Stars) हो गए। साल 1994 के बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा।
जैस्मिन धुन्ना
फिल्म ‘वीराना’ में खूबसूरत भूतनी के किरदार में नजर आई जैस्मिन धुन्ना को लोग आज भी याद करते है। लेकिन इस फिल्म के बाद जैस्मिन धुन्ना कहां गायब हो गई यह कोई नहीं जानता है। ‘वीराना’ साल 1988 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के बाद से जैस्मिन का कोई पता नहीं है। जैस्मिन धुन्ना ने साल 1979 में एनडी तिवारी की फिल्म ‘सरकारी मेहमान’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन के डर से जैस्मिन फिल्में छोड़कर (Missing Stars) अमेरिका में बस गईं।
विशाल ठक्कर
एक्टर विशाल ठक्कर का नाम सुनते ही ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का वह छोटा सा किरदार याद आता है। जिसने अपनी मासूमियत से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। वह ‘चांदनी बार’ और ‘टैंगो चार्ली’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। विशाल का करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। लेकिन 31 दिसंबर 2016 की रात उनकी जिंदगी का आखिरी (Missing Stars) अध्याय बन गई।
उस रात उन्होंने अपनी मां से 500 रुपये लिए और फिल्म देखने चले गए। रात के एक बजे उन्होंने अपने पिता को मैसेज किया कि वे दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे हैं। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और वह कभी वापस (Missing Stars) नहीं लौटे।
मालिनी शर्मा
फिल्म ‘राज’ में भूत बनकर सुर्खियाँ बटोरने वाली लड़की को लोग आज भी नहीं भूले हैं। एक्ट्रेस मालिनी शर्मा ने वह किरदार निभाया था। फिल्म राज मालिनी की पहली फिल्म थी। लेकिन उस फिल्म के बाद मालिनी शर्मा गायब (Missing Stars) हो गईं। कई सालों तक उनकी कोई खबर नहीं है।
काजल किरण
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल किरण 90 के दशक की अच्छी एक्ट्रेस थी। वह ऋषि कपूर के साथ भी काम कर चुकी हैं। ऋषि कपूर ने भी उन्हें काफी खोजने की कोशिश की लेकिन वह उन्हें नहीं खोज पाए थे। उनका असली नाम सुनीता कुलकर्णी था। काजल किरण की आखिरी फिल्म ‘आखिरी संघर्ष’ 1997 में रिलीज हुई थी। 27 साल हो गए हैं और एक्ट्रेस गायब (Missing Stars) हैं।
यह भी पढ़ें : गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन धोनी की वजह से CSK में खेल रहे हैं हर मैच