Mithun Chakraborty Is Devastated By The Grief, His Wife Suddenly Passes Away

Mithun Chakraborty : हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बता दें, एक्टर की पत्नी का बीते दिन 3 नवंबर अमेरिका में निधन हो गया है। जिसकी जानकारी फेमस डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा की है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, इसके बावजूद उन्होंने डॉक्टर को नहीं दिखाया।

3 नवंबर को ली आखिरी सांस

Mithun Chakraborty
Mithun Chakraborty

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पॉलीटिशियन मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का 3 नवंबर को निधन हो गया है। दोनों ने 1979 में शादी की थी लेकिन सिर्फ चार महीने बाद ही उनका तलाक हो गया था। ल्यूक का निधन अमेरिका में हुआ। हेलेना ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ में एक खास किरदार निभाया था। लंबे समय से अमेरिका में ही रह रहीं हेलेना ने डेल्टा एयरलाइंस में नौकरी भी की। बीती रात अपनी एक पोस्ट में उन्होंने अपनी तबियत ठीक न होने के बीत सोशल मीडिया पर लिखी थी, लेकिन चिकित्सकीय मदद न लेने के चलते उनका निधन हो गया है।

बिग बी के साथ इस फिल्म में आई थी नजर

Mithun Chakraborty
Mithun Chakraborty

हेलेना ने अमिताभ बच्चन संग उनकी फिल्म मर्द में भी काम किया था। इसमें उन्होंने ब्रिटीश महारानी का किरदार निभाया था इसी से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। हालांकि बाद में उन्होंने फिल्में छोड़ दीं और न्यूयॉर्क में बस गईं जहां वे डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर रही थीं।  मिथुन के साथ अलग होने के बाद हेलेना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी ये चार महीने की शादी अब एक धुंधला सपना बन गई है, काश ये होती ही नहीं। मिथुन ने मेरा ब्रेनवॉश किया था और मुझे विश्वास दिलाया था कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चल सका।

वायरल हो रहा पोस्ट

Mithun Chakraborty
Mithun Chakraborty

हेलेना ल्यूक के निधन के बाद उनकी अंतिम फेसबुक पोस्ट ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। हेलेना ने कल सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर लिखा था, ‘अजीब लग रहा है। मिश्रित भावनाएं और कोई सुराग नहीं क्यों। असंबद्ध।’ लोग पोस्ट पर कमेंट कर कयास लगा रहे हैं कि आखिर हेलेना को निधन से एक दिन पहले ऐसा क्यों महसूस हो रहा था। वहीं, उनके प्रशसंकों ने पोस्ट पर टिप्पणी कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

ब्रेकिंग – जय शाह ने गौतम गंभीर से छीनी कुर्सी, इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच