The Sabarmati Report

The Sabarmati Report : बॉक्सऑफिसर पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है। फिल्म में दिखाई घटना सच्चाई पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि आज सुबह ही विक्रांत के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है।

विक्रांत ने सोमवार सुबह एक पोस्ट में बताया कि वह अब एक्टिंग से संन्यास ले रहे हैं। इससे फैन्स का दिल टूटा है लेकिन अब उनके लिए एक राहत कि खबर और आई है। खबरों कि माने तो इस फिल्म को देखने के लिए पीएम मोदी भी काफी आतुर नजर आ रहे हैं।

The Sabarmati Report की होगी संसद में स्क्रीनिंग

The Sabarmati Report

खबरों कि माने तो पीएम मोदी अपने दोस्तों और साथियों के साथ यह फिल्म (The Sabarmati Report) देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार शाम 4 बजे संसद भवन के बाल योगी सभागार में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखेंगे। संसद के बालयोगी सभागार में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। इसमें कईं नेता और सांसद के साथ पीएम मोदी भी इस फिल्म (The Sabarmati Report) का आनंद लेते नजर आएँगे। इससे पहले पीएम मोदी खुद इस फिल्म की काफी तारीफ़ करत नजर आए थे।

पीएम मोदी ने की थी फिल्म की खूब तारीफ

पीएम मोदी ने फ़िल्म (The Sabarmati Report) की तारीफ़ करते हुए सोशल मीडिया पर भी अपनी बात साझा कि थी। उन्होंने अपनी बात लिखते हुए बताया था कि, “यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख पाएँ। एक फ़र्जी कहानी कुछ समय तक ही चल सकती है। आख़िरकार, तथ्य हमेशा सामने आते ही हैं!” जब यह घटना हुई, तब देश के पीएम गुजरात के सीएम थे। जिन्होंने घटना के कुछ ही दिनों बाद 2 मार्च को एक आयोग का गठन किया, जिसका काम इस घटना की जाँच करना था।

गुजरात के गोधरा में दंगों पर आधारित है फिल्म

The Sabarmati Report

विक्रांत मैसी अभिनीत यह फ़िल्म (The Sabarmati Report) 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है, जिसके कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में दंगे भड़क गए थे। उस वक्त गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी की घटना में 60 से ज्यादा कारसेवक जिंदाजल गए थे। इसके बाद राज्य में भयंकर दंगे भड़क गए थे। उसमें हज़ारों लोग मारे गए थे।

इन घटनाओं ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग की घटना के पीछे का सच सामने लाने का दावा करती है।

कईं मंत्री और सीएम कर चुके हैं इसकी तारीफ

The Sabarmati Report

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह फ़िल्म देखी थी और कहा था कि यह सच्चाई सामने लाने का एक अच्छा प्रयास है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गोधरा अग्निकांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) को उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री किया गया है। फिल्म कि तारीफ़ खुद यूपी के सीएम योगी भी कर चुके है। इसके साथ एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी इस फिल्म (The Sabarmati Report) को देखा और खूब सराहना की है। इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात समेत कईं अन्य राज्यों में भी फिल्म को अच्छा रुझान मिला है।

फिल्म कर रही है बॉक्स ऑफिस पर धमाल

The Sabarmati Report

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म (The Sabarmati Report) करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना बभी मुख्य भूमिका में हैं। इनके साथ ही फिल्म में रिद्दिमा डोगरा भी है। फिल्म (The Sabarmati Report) को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। धीरज सरना द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया है। वहीं फिल्म का प्रोडक्शन बालाजी टेलीफिल्म्स ने किया है।

यह भी पढ़ें : दो बार शादी करने के बाद भी नहीं भरा दलजीत कौर का मन! तीसरी बार फेरे लेने की इच्छा, कहा – चूड़ा पहनने की है चाहत…..

"