Monalisa-Bought-A-Special-Gift-For-Her-Mother-From-Her-First-Earnings

Monalisa: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 से रातों रात वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत कुछ ऐसी चमकी की अब वह स्टार बन गई हैं। आपको बता दें, मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, जिसके लिए वह जी जान से मेहनत भी कर रही हैं।

इन सब के बीच मोनालिसा (Monalisa) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मोनालिसा ने अपनी मां के लिए खास तोहफा लिया है।

Monalisa ने अपनी मां के लिए लिया तोहफा

Monalisa
Monalisa

दरअसल मोनालिसा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी मां के साथ बैठी नजर आ रही हैं। वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) के हाथ में एक चेन नजर आ रही। जिसे लेने वो कहती हैं कि देखिए आज मुझसे मेरी मां मिलने आई है। और मैं उनके लिए एक तोहफा लाई हूं।

इसके बाद मोनालिसा अपनी मां को चेन पहनाती हैं और कहती हैं मेरी मां ही मेरे लिए सबकुछ हैं। वीडियो में दोनों के पहनावे की बात करे तो दोनों सिंपल अंदाज में नजर आई है। मोनालिसा सिंपल टीशर्ट पजामें में दिखीं और उनकी मां ने भी एक सादा सी साड़ी पहनी थी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश मैच से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा ने अचानक टीम इंडिया से ली छुट्टी

लोग कर रहे तारीफ

Monalisa
Monalisa

मोनालिसा (Monalisa) की इस वायरल हो रही वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे है। उनके फैंस उनकी इस वीडियो पर भर भरकर कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें, इस दौरान हर कोई मोनालिसा का उनकी मां के प्रती प्रेम देखकर हर कोई तारीफ कर रहा हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘खुशी फैलाओ.’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत अच्छे.’ इसी तरह एक यूजर ने लिखा, आपकी जिंदगी बदली है लेकिन इसे ऐसे संभाले रखना।

वही दूसरे यूजर ने बोला, वाह बेटा क्या संस्कार हैं आपके बता दें, कि मोनालिसा जल्द ही फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का चयन, अर्जुन तेंदुलकर का सपना हुआ पूरा करुण नायर की भी वापसी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...