Govinda

Govinda : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) को यूं ही ‘हीरो नंबर 1’ नहीं कहा जाता था। 90 के दशक में उनका स्टारडम हर किसी पर छाया हुआ था। हर बड़ी हीरोइन और डायरेक्टर गोविंदा के साथ काम करना चाहते थे। साल 1993 में गोविंदा और चंकी पांडे की एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया था।

इस फिल्म की कमाई ने बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को फीकी नजरों से देखा था। हम बात कर रहे हैं साल 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ की, जिसमें एक बंदर भी नजर आया था।

गोविंदा की फिल्म आंखें में बंदर बना था हीरो

Govinda

साल 1993 में चंकी पांडे और गोविंदा (Govinda) की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया था मल्टीस्टारर फिल्म ‘आंखें’ 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे दोनों ही डबल रोल में थे, लेकिन डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर कोई और था।

फिल्म आंखें में बंदर ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी और इसे इतना पसंद किया गया था कि कई लोग इस बंदर को ही असली हीरो मानने लगे थे। और ऐशो-आराम के मामले में वो फिल्म के लीड एक्टर्स से पीछे नहीं था।

फिल्म में बंदर को मिली थी गोविंदा से ज्यादा फीस

Govinda

इस बात का खुलासा हाल ही में चंकी पांडे ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दौरान किया।  हाल ही में गोविंदा (Govinda), चंकी पांडे और शक्ति कपूर ने कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शिरकत की। इस शो पर फिल्म की स्टार कास्ट ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए सबसे ज्यादा रकम बंदर को मिली। कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘आंखें’ पर भी चर्चा की।

चंकी पांडे ने बताया कि फिल्म के सेट पर इस बंदर को सबसे ज्यादा इज्जत मिलती थी। इस बंदर के सबसे ज्यादा नखरे थे और यह काफी महंगा भी था। गोविंदा को भी बंदर से कम फीस मिली थी चंकी पांडे ने खुलासा किया कि गोविंदा (Govinda) को भी इस फिल्म के लिए इस बंदर से कम फीस मिली थी।

मुंबई की लग्ज़री होटल में रहा था बंदर

Govinda

पहले शक्ति कहते हैं- ‘हमने साथ में एक फिल्म की थी, जिसमें गोविंदा (Govinda) और चंकी हीरो थे, लेकिन असल में तीन हीरो थे। गोविंदा, चंकी और बंदर।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चंकी कहते हैं- ‘हां, बंदर को ज्यादा फीस मिली थी।’ इस पर गोविंदा भी चंकी और शक्ति की बात से सहमति जताते हैं।

हम बंदर को बुलाते तो चंकी आ जाता- शक्ति कपूर इसके बाद शक्ति कपूर फिल्म आंखें के इस बंदर के नखरों के किस्से भी बताते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि बंदर को मुंबई के लग्जरी होटल सन-एन-सैंड में कमरा दिया गया था।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट