Most Searched Series on Google 2025: साल 2025 सीरीज से भरा रहा. फिर चाहे वो हॉलीवुड, बॉलीवुड हो या टॉलीवुड. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ की कई सीरीज. इन सीरीज पर काफी हाईप भी बनी, लेकिन इन में से कुछ ही सीरीज ऐसी रही जिन्हें दर्शकों का प्यार मिला. जिनकी कहानियों ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली. इतना ही नहीं इन सीरीज का नाम लोगों की जुबान पर बसा हुआ था, और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च भी किया गया. आइए तो जानते हैं कौन-कौन हैं ये सीरीज, जो इस साल 2025 (Most Searched Series on Google 2025) में सबसे ज्यादा खोजी गई.
Most Searched Series on Google 2025: ये सीरीज हुई सर्च
1. स्क्विड गेम
स्क्विड गेम, जिसको दुनियाभर से बेहद प्यार मिला. जो कि इस साल की सबसे खतरनाक सीरीज बनी. सीरीज में जिंदगी और मौत का खेल दिखाया जाता है, और पैसे जीतने की रेस. जिसमें हर सेकेंड ट्वीट आता है. अब तक स्क्विड गेम (Most Searched Series on Google 2025) के तीन सीजन आ चुके हैं. जिन्हें विदेशों समेत भारत में बहुत देखा गया. इस पॉपुलर थ्रिलर सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.
2. पंचायत
अपनी सादगी और गांव का माहौल से फेमस हुई जितेंद्र कुमार की हिट कॉमेडी सीरीज भी 2025 में चर्चाओं में रही. इस साल सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला. सीरीज में सभी एक्टरों की एक्टिंग काफी सरहाना भरी थी. पंचायत (Most Searched Series on Google 2025) को प्राइम वीडियो को रिलीज किया गया था.
3. बिग बॉस
सलमान खान का सबसे चर्चित रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ इस साल 2025 (Most Searched Series on Google 2025) का सबसे चर्चित बना. जो कि जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है. हालांकि, साल 2025 में बिग बॉस सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो भी रहा. ये टीवी शो दर्शकों का सबसे फेवरेट हैं. लोग इसे बड़े चांव से अपने परिवार के साथ रोजाना देखते हैं. गूगल सर्च लिस्ट में ‘बिग बॉस’ तीसरे नंबर पर है.
4. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने इस सीरीज से अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. सीरीज को उम्मीदों से ज्यादा दर्शकों ने पसंद किया. एक्शन, कॉमेडी और रोमांच से भरपूर इस शो को इस साल गूगल पर काफी सर्च किया गया. आर्यन खान की सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बांबा, आन्या सिंह समेत कई स्टार दिखाई दिए थे. इसी के साथ आर्यन खान को खुद को साबित भी किया कि, आखिरकार वह किंग खान के ही बेटे हैं.
5. पाताल लोक
क्राइम थ्रिलर से भरी पाताल लोक (Most Searched Series on Google 2025) ने दर्शकों का काफी एंटरटेनमेंट किया. सीरीज का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा किया गया है. पाताल लोक में इसमें जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. सीरीज एक नागालैंड के हाई प्रोफाइल के मर्डर केस को ऊपर ही घूमती रहती है.
6. स्पेशल ऑप्स 4
जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हुई स्पेशल ऑप्स 4, 2025 में गूगल पर काफी सर्च की गई. यह सीरीज रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के एजेंट हिम्मत सिंह और उनकी टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुनिया भर में हुए आतंकी हमलों के पीछे एक मास्टरमाइंड को पकड़ने की कोशिश करते हैं. सीरीज का दूसरा पार्ट इसी साल रिलीज हुआ है. जिसमें के.के. मेनन (हिम्मत सिंह के रूप में), करण टैकर, गौतमी कपूर, मुज़म्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन मुख्य भूमिका में थे.
7. वेन लाइफ गिव्स यू टैंगरिन्स
अगर आप एक प्रेम कहानी और फैमिली ड्राम देखना पसंद करते हैं, तो वेन लाइफ गिव्स यू टैंगरिन्स (Most Searched Series on Google 2025) आपको जरूर पसंद आएगी. ये एक कोरियन ड्रामा है. सीरीज में प्यार, धोखा और एंबीशन की ऐसी कहानी दिखाई जाती है कि आप एक पल भी मिस नहीं करना चाहेंगे. हर सीन में आपके आंसू भी निकल सकते हैं. इसी के साथ साल 2025 में यह कोरियन सीरीज युवाओं के बीच सबसे ज्याजा सर्च की जाने वाली बनी.
ये भी पढ़ें : दिसंबर 2025 में एक साथ रिलीज होगी ये 4 बॉलीवुड फिल्में, देखें पूरी लिस्ट
