Mother-In-Law-Gets-Angry-At-Ankita-Lokhande-During-Family-Week-In-Bigg-Boss

Ankita Lokhande: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) भी खूब चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब बिग बॉस हाउस में फैमिली वीक शुरू हो चुका है। कंटेस्टेंट्स के करीबी और प्रियजन शो में एंट्री करने वाले हैं और साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। बिग बॉस का फिनाले नजदीक आने वाला है और करीब तीन महीने बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका मिलेगा।

Ankita Lokhande को सास ने सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में फैमिली वीक शुरू हो चुका है और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की मां बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाली पहली व्यक्ति हैं। इसके बाद विक्की जैन (Vicky Jain) की मां को बिग बॉस के घर में प्रवेश करते देखा गया। तस्वीरों और वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अंकिता लोखंडे ने अपनी सास के साथ खूब मस्ती की। लेकिन ऐसा नहीं है। शो में आते ही विक्की की मां ने अंकिता की क्लास लगा दी और दोनों की लड़ाई होती देखी गई।

 सास से डरी अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को उम्मीद थी कि उनकी सास उन पर चिल्लाएंगी लेकिन इसके बजाय उन्होंने उन्हें लाड़-प्यार दिया। अंकिता लोखंडे अपनी सास को घर में घुसते देख डर गईं। बिग बॉस 17 के घर के अंदर अंकिता और विक्की लगातार लड़ते रहे हैं और एक्ट्रेस ने सोचा कि इसके लिए उन पर चिल्लाया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। अंकिता ने कहा, मम्मी मुझे लगा आप मुझे डाटोगे, इस पर विक्की की मां ने जवाब देते हुए पूछा कि वह ऐसा क्यों करेगी और यहां तक कि अंकिता को चीजों के बारे में चिंता न करने के लिए भी कहा। विक्की की मां ने अंकिता को अपनी गोद में भी बैठाया और लाड़-प्यार किया।

अंकिता लोखंडे की सास से हुई बहस

शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में आते ही विक्की की मां अपनी बहूरानी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ थेरेपी रूम में चली जाती हैं। थेरेपी रूम में विक्की की मां ने अंकिता से कहा, जिस दिन तुमने विक्की को लात मारी थी ना, पापा (विक्की के पापा) ने तुरंत तुम्हारी मां को फोन किया और कहा, ‘तुम अपने पति को ऐसी ही लात मारती थी। “सास की यह बातें सुनकर अंकिता भड़क जाती हैं और कहती है, “मगर मम्मी को फोन करने की क्या जरूरत थी। अभी मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा। आप लोग मम्मी-पापा को मत बोलो प्लीज।”

ये भी पढ़ें: अगरकर ने एमएस धोनी के ‘जबरा फैन’ से निकाली दुश्मनी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से किया बाहर

मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन आवॉर्ड, तो विराट-सूर्या से लेकर इन खिलाड़ियों ने जताई खुशी, खास अंदाज में दी बधाई