इंडस्ट्री में होली के दिन पसरा मातम, सिर्फ 24 साल की उम्र में फेमस एक्ट्रेस की हुई मौत, सामने आई होश उड़ा देने वाली वजह

Actress: इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे आते हैं जो बहुत कम उम्र में ही अपनी पहचान बना लेते हैं। ऐसा ही एक फेमस साउथ कोरियन एक्ट्रेस के साथ हुआ था। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं ‘ब्लडहाउंड्स’ और ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ में अपने किरदार के लिए फेमस किम से-रॉन हैं। 24 साल की एक्ट्रेस सियोल-डोंग में अपने घर मृत पाई गईं। रिपोर्ट के मुताबिक जब उनका एक दोस्त उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था तो एक्ट्रेस का रिस्पॉन्स नहीं मिला तो दोस्त ने परेशान होकर अधिकारियों को जानकारी दी तब जाकर एक्ट्रेस (Actress) की मौत का पता चला। बता दें कि एक्ट्रेस की मौत का दोषी किम सोन ह्यून को ठहराया गया था।

Actress ने इस फिल्म से किया था डेब्यू

Actress Kim Sae Ron
Actress Kim Sae Ron

बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) किम से-रॉन ने 2009 में ए ब्रैंड न्यू लाइफ से डेब्यू करके फेम हासिल किया था। उन्होंने द मैन फ्रॉम नोव्हेयर (2010) में बेहतरीन एक्टिंग की। उन्होंने द नेबर्स (2012), हाय! स्कूल-लव ऑन (2014), सीक्रेट हीलर (2016) और हाल ही में नेटफ्लिक्स के ब्लडहाउंड्स (2023) जैसे प्रोजेक्ट में काम किया था। हालांकि, 2022 में एक घटना के बाद उनके करियर को झटका लगा। उनकी कार रेलिंग और ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई थी। जिसके कारण उन पर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 20 मिलियन वॉन का जुर्माना लगाया गया था। साल 2023 में उन्होंने स्टेज प्ले से वापसी की कोशिश की, लेकिन हेल्थ इश्यूज के कारण पीछे हट गई थीं।

इस स्टार पर लगा Actress की मौत का इल्जाम

Actress Kim Sae Ron-Kim Soo-Hyun
Actress Kim Sae Ron-Kim Soo-Hyun

साउथ कोरिया इंडस्ट्री में एक चौंकाने वाले खुलासे ने तहलका मचा दिया है। बता दें कि मेगा स्टार किम सू-ह्यून पर दिवंगत एक्ट्रेस (Actress) किम से-रॉन की चाची ने कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उन पर 24 वर्षीय किम को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। ये विवाद काफी जोर पकड़ रहा है। वहीं किम सू-ह्यून की एजेंसी ने रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी है। कोरियाई मीडिया के अनुसार उनके लेबल गोल्ड मेडलिस्ट ने यूट्यूब वीडियो में किए गए दावों का खंडन करते हुए एक बयान जारी किया है। जिसमें दिवंगत से-रॉन का अनादर करने की बात भी कही है।

एक्टर ने आरोपों को बताया गलत

Actress Kim Sae Ron
Actress Kim Sae Ron

बता दें कि गारोसेरो रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा अपने यूट्यूब प्रसारण के माध्यम से बताया गया कि किम सू ह्यून के बारे में किए गए सभी दावें झूठे हैं। एजेंसी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, होवरलैब ने कई दुर्भाग्यपूर्ण दावे किए हैं, जिसमें सुझाव दिया गया है कि किम सू ह्यून और हमारी कंपनी ने एक्ट्रेस (Actress) किम से रॉन को परेशान करने के लिए यूट्यूबर ए के साथ मिलीभगत की है। ये आरोप पूरी तरह से झूठे और अस्वीकार्य हैं। इसने कहा कि यह चैनल के खिलाफ सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की समीक्षा कर रहा है। यह किम से रॉन की चाची द्वारा किम सोन ह्यून को दिवंगत एक्ट्रेस की मौत के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद आया है, जो किस से उई के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों तब डेटिंग कर रहे थे जब किम से रॉन केवल 15 साल की नाबालिग थीं और किम सू ह्यून उस समय 27 साल के थे। इसके बाद किम सोन ह्यून को आरोपों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में कामकर इन 3 पाकिस्तानी एक्ट्रेस की हुई चांदी, अब हर फिल्म के लिए वसूल रही हैं इतने करोड़ रुपये