Moushumi Chatterjee With Amitabh Bachchan, Kishore Da'S Ai Voice And 'Saiyaara'
Moushumi Chatterjee with Amitabh Bachchan, Kishore Da's AI voice and 'Saiyaara'

Saiyaara: आजकल हर क्षेत्र में AI का इस्तेमाल हो रहा है – चाहे वो तकनीक हो, शिक्षा हो या मनोरंजन। अब एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है जिसमें पुराने दिग्गज गायकों की आवाज़ को नए गानों में AI की मदद से फिर से ज़िंदा किया जा रहा है. हाल ही में इसका एक उदाहरण तब सामने आया जब फिल्म ‘सैयारा’ के मशहूर गाने को किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया गया.

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म के संगीत और भावनात्मक दृश्यों को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. फिल्म का सात गानों वाला साउंडट्रैक प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है.

‘सैयारा’ गाने को रीक्रिएट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rj Kisna (@rjkisnaa)

सैयारा (Saiyaara) बर्बाद और तुम हो तो, जैसे गाने अपनी भावनात्मक और रोमांटिक अपील के लिए काफी पसंद किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब रील्स भी बना रहे हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संगीतकार आरजे किसना और अंशुमान शर्मा एआई की मदद से किशोर कुमार की शानदार आवाज में ‘सैयारा’ गाने को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं.

Also read…ब्रेकिंग: टीम इंडिया में हुई 3 नई एंट्री, अब ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की खैर नहीं

कड़ी मेहनत से किया साबित

Saiyaara Ending Explained – Does Vaani Die In Ahaan Panday And Aneet Padda'S Youth Romance Movie? | Gq India

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी की क्लासिक फिल्म ‘कालिया’ के कुछ क्लिप हैं. अंशुमान शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “काश सैयारा (Saiyaara) किशोर दा का गाना होता!” इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं और कई यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसकी तारीफ करते हुए एक ने लिखा, “रेट्रो फील में इन धुनों को सुनना काफी रिफ्रेशिंग है.” एक ने टिप्पणी की, “किशोर दा किसी भी तरह का गाना गा सकते थे और आप लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया।” एक अन्य ने कहा, “मूल गाने से भी बेहतर।”

रिकॉर्ड तोड़ रही

उल्लेखनीय रूप से, शीर्षक ट्रैक, “सैयारा”, स्पॉटिफाई के ग्लोबल टॉप 50 में जगह बनाने वाला पहला बॉलीवुड गीत बन गया है. इसे इंडी कलाकार फहीम अब्दुल्ला ने गाया था और इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे थे. इस बीच, यह फिल्म अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नए कलाकार अहान पांडे और अनित पड्डा हैं.

Also read…कोच गंभीर की जिद्द बनी टीम इंडिया की बर्बादी की वजह, रणजी में फ्लॉप खिलाड़ी को टेस्ट में फिर से मौका

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...