Mr Faisu: मिस्टर फैजू सोशल मीडिया को वो नाम जिसने झुग्गियों की निकल फेम और शोहरत कमाई. कभी वह सिर्फ सड़कों पर कपड़े बेचकर 50 रूपये कमाते थे, लेकिन अब करोड़ों में कमाई है. इसी बीच मिस्टर फैजू ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या पर अपनी आवाज उठाई हैं. जहां हिंदू संगठन उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं मुस्लिम समुदाय उनकी अलोचना कर रहा है. अब मिस्टर मिस्टर फैजू के संघर्ष और कमाई की भी बात होने लगी है. चलिए तो जानते हैं आखिर मिस्टर फैजू (Mr Faisu) लाइमलाइट की दुनिया में कैसे पहुंचे?
सेल्समैन की नौकरी करते ते Mr Faisu
मिस्टर फैजू (Mr Faisu) के पिता नाइटी का एक छोटा सा बिजनेस करते थे. लेकिन उनसे उनकी दो वक्त की दाल रोटी की भी कमाई नहीं हो पाती थी. इसलिए सिर्फ 21 साल की उम्र में फैजू यानी फैसल शेख ने भी परिवार की मदद करने के लिए सेल्समैन की नौकरी करनी शुरू कर दी. फिर बचे हुए टाइम में फैजू लिंकिंग रोड पर कपड़े बेचते थे.
फैजल शेख (Mr Faisu) ने एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रग्ल के दिनों में बात करते हुए बताया था कि, कॉलेज के दिनों में वह कड़ी धूप में 9 घंटों तक लिंकिंग रोड पर कपड़े बेचते थे. सुबह 6 बजे उठ जाते फिर कॉलेज जाते. इसके बाद काम पर जाते और देर रात 12 बजे थक-हारकर घर लौटते थे. उन्होंने भावकु होकर आगे बताया, उस वक्त जिंदगी बहुत मुश्किल थी. बाइक बेचने के बाद भी मां के बिल का खर्च भी नहीं उठा पाया और ना ही बीमार पिता का इलाज करवा पाए.
हफ्ते में कितनी कमाई करते हैं मिस्टर फैजू ?
फैजू (Mr Faisu) ने आगे बताया कि जब वह एक परफ्यूम ब्रांड में नौकरी करते थे. तब उनके हाथ से एक 12 हजार की बोतल गिर गई थी. जिस वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि दूसरे काम की तलाश में जुट गए. फैजू ने इसके बाद वीडियो भी बनानी शुरू कर दी और एक दिन में 14-14 वीडियो बनाते. बेशक से वो कितने ही बीमार होते, मगर वीडियो बनाना नहीं छोड़ते.
एक वक्त ऐसा आया कि मिस्टर फैजू सोशल मीडिया की दुनिया पर राज करने लगे. फोन चलाने वाला बच्चा-बच्चा तक उन्हें जानता था. इसी की बदौलत आज फैजू का मुंबई में आलिशान घर है. हफ्ते में 2 लाख तक की कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक वह महीने में 20 से 30 लाख तक की कमाई कर लेते हैं.
Mr. Faisu का कार कलेक्शन
मिस्टर फैजू (Mr Faisu) के पास एक बीएमडब्लू, एक जगुआर और एक रेंज रोवर मौजूद है. जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के बावजूद एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके परिवार को वीडियो बनाना पसंद नहीं था. फैजल का परिवार चाहता था कि वह एमबीए करें. वहीं, रिश्तेदारों ने भी ताने मारने शुरू कर दिए लड़का वीडियो के चक्कर में बर्बाद हो गया. लेकिन फैजू ने हार नहीं मानी और अपना काम करते रहे. आज टीवी जगत में फैज का नाम मशहूर सेलिब्रिटीज में गिना जाता है.
