Mrunal thakur: टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. मृणाल ठाकुर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में मराठी फिल्म विट्टी दांडू से की थी. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय और खूबसूरती से प्रशंसकों का दिल जीता. इस बीच, आइए जानें कि वह भाग्यशाली लड़का कौन है जिससे मृणाल ठाकुर शादी करना चाहती हैं?
अभिनेत्री किससे करेगी शादी?
Dhanush and Mrunal Thakur are dating? pic.twitter.com/ItWYJdsm8a
— Aryan (@Pokeamole_) August 3, 2025
अभिनेत्री ने कहा, “हाय, मुझे आपका दिल तोड़ना बिल्कुल पसंद नहीं है दोस्तों. सभी स्टाइलिस्ट, डिज़ाइनर और परिवार के लिए जो पिछले एक घंटे से लगातार मुझे फ़ोन कर रहे हैं जब से उन्हें पता चला है कि मैं एक तेलुगु लड़के से मिल रही हूँ.” मैं भी जानना चाहती हूं कि यह लड़का कौन है.’
आगे मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) ने बताया की उनकी शादी की अफवाहें बहुत मज़ेदार हैं. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही शादी करेंगी और प्रशंसकों से उनके लिए एक अच्छा साथी ढूंढने को कहा. इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘और दूसरी बात, मुझे माफ़ करना.
कब होगी Mrunal thakur की शादी?

यह एक झूठी अफवाह है क्योंकि मुझे तो बस आशीर्वाद मिल रहा है. यह इतना मज़ेदार है कि मैं बता भी नहीं सकती कि यह एक अफवाह है. लेकिन मैं इतना ज़रूर कह सकती हूँ कि शादी जल्द ही होगी. आप लोग लड़का ढूंढ लो, बस मुझे बता देना. वेन्यू भी भेज देना. ठीक है.’ मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) एक तेलुगु एक्टर के प्यार में पागल हैं.
इसके बाद मृणाल ठाकुर की शादी की अफवाहें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गईं. खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री जल्द ही अपने सपनों के राजकुमार से शादी कर सकती हैं.
कौन है वो भाग्यशाली लड़का?
हाल ही में साउथ एक्टर धनुष और मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब एक वायरल वीडियो में दोनों को हाथ पकड़े और करीबी बातचीत करते हुए दिखाया गया. यह वीडियो मृणाल की फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” की स्पेशल स्क्रीनिंग का था, जिसमें धनुष भी शामिल हुए थे. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई और फैन्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.