Mrunal-Thakur-Revealed-She-Is-Crazy-About-This-Indian-Cricketer-Not-A-Bollywood-Actor

Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने छोटे पर्दे से शुरुआत की लेकिन अब वे बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करती है। सीता रामम में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हुई एक्ट्रेस ने हाल ही में एक खुलासा किया है।

आपको बता दें, मृणाल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की वह किसी बॉलीवुड एक्टर नहीं बल्कि टीम इंडिया के एक क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थी। आइए जानते है कौन है वो क्रिकेटर….

इस क्रिकेटर के प्यार में पागल थी Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर ने किया खुलासा, बॉलीवुड एक्टर नहीं, इस भारतीय क्रिकेटर के प्यार में हैं दीवानी
Mrunal Thakur

2022 में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘जर्सी’ में एक्टिंग की थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मृणाल ने कहा था कि वो क्रिकेटर विराट कोहली के प्यार में पागल थीं। उनके इस इंटरव्यू की चर्चा सोशल मीडिया पर फिर से होने लगी है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने मीडिया चैनलों से इस खबर को बंद करने की गुहार लगाई हैं।

भाई की वजह से देखना शुरू किया था क्रिकेट

मृणाल ठाकुर ने किया खुलासा, बॉलीवुड एक्टर नहीं, इस भारतीय क्रिकेटर के प्यार में हैं दीवानी
Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एक समय था जब वो विराट कोहली के प्यार में पागल थीं। भाई को क्रिकेट का बहुत शौक है। वह विराट का बहुत बड़ा फैन हैं। उसकी वजह से मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया था। एक बार नीली जर्सी पहनकर भारतीय टीम का मैच देखने के लिए स्टेडियम में गई थी। इसके बाद क्रिकेट बेस्ड फिल्म ‘जर्सी’ का हिस्सा भी बनी।

स्पोर्ट्स लवर है Mrunal

मृणाल ठाकुर ने किया खुलासा, बॉलीवुड एक्टर नहीं, इस भारतीय क्रिकेटर के प्यार में हैं दीवानी
Mrunal Thakur

मृणाल एक खेल प्रेमी है। वह कहती हैं, “जब मैं स्कूल में थी, तब मैं खेलों में अच्छी थी। मैं बास्केटबॉल खेलती थी और कुछ जोनल मैचों का भी हिस्सा थी। बाद में, मैंने फ़ुटबॉल खेलना भी शुरू कर दिया। जब बात खेलों की आती थी, तो मैं बहुत सक्रिय रहती थी।”

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को आखिरी बार प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 AD’ में देखा गया था। हालाँकि मृणाल वर्तमान में सन ऑफ़ सरदार 2 पर काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग वर्तमान में स्कॉटलैंड में चल रही है। अजय देवगन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर चल रही शूटिंग से एक झलक साझा की, जहाँ मृणाल पारंपरिक पंजाबी पोशाक में सजी-धजी अपनी ढोल बजाने की कला से प्रभावित करती नज़र आईं। यह पैन इंडिया फ़िल्म ‘हाय नन्ना’ में नानी के साथ उनके प्रशंसित प्रदर्शन के बाद है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

जब माधुरी दीक्षित के जबरदस्ती होठ चबा गए थे विनोद खन्ना, 10 दिन तक बंद कमरे में फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...