Mukesh-Ambani-Gifted-A-Car-Worth-Rs-10-Crore-To-Nita-Ambani-Rolls-Royce-Cullinan-Badge

Nita Ambani: भारत के सबसे सफल बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। लेकिन किसी न किसी वजह से उनका परिवार चर्चा में आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला जिस वजह से अंंबानी परिवार फिर से सुर्खियों में है। बता दें कि मुकेश अंबानी ने दिवाली पर अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को एक प्यारा सा गिफ्ट दिया है जिसे जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Nita Ambani बनी ROLLS ROYCE CULLINAN की मालकिन

Nita Ambani बनी Rolls Royce Cullinan की मालकिन
Nita Ambani बनी Rolls Royce Cullinan की मालकिन

दिवाली के मौके पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं। इसी के चलते ब़िजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को एक खास तोहफा दिया है। बता दें कि मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को लाल रंग की एक ‘रोल्स-रॉयस कलिनन बैज’ ‘ROLL ROYCE CULLINAN’ गाड़ी गिफ्ट के तौर पर दी है। यह गाड़ी भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कारों में से एक है। इसकी कीमत (ऑफ शोरूम) 8.2 करोड़ रुपए से शुरू है जबकि ऑन रोड 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

क्या है रॉयस कलिनन की खासियत

Rolls Royce Cullinan
Rolls Royce Cullinan

नीता अंबानी (Nita Ambani)  की नई गाड़ी रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, कलिनन का टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट है। इसमें इंटीरियर के तौर पर शूटिंग स्टार हेडलाइनिंग,लाउंंज सीटें, रेड ब्रेक कैलिपर्स और 22 इंच जाली पहिये हैं। रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में 6.75L V12 इंजन है जो ZF8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है जो ब्लैक बैज में 591 bhp और 900Nm का टॉर्क पैदा करता है।

मुकेश अंबानी के घर में एक से बढ़कर एक गाड़ी का है कलेक्शन

Rolls Royce Cullinan
Rolls Royce Cullinan

बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के घर एंटीलिया के घर की हर मंंजिल पर उनकी गाड़ियों के  शानदार कलेक्शन के लिए रिर्जव स्पेस है। इस कपल के पास दुनिया की सबसे महंगी कारें हैं। अंबानी के गैराज में एक बेंटले बेंटायगा है, जो 3.85 करोड़ रुपए की कीमत की है। मुकेश अंबानी के पास ‘मर्सिडीज बेंज 5600 गार्ड’ और ‘BMW 760LI’ भी है,जिनकी कीमत क्रमश: 10 करोड़ और 1 करोड़ रुपए है। इन सभी मंहगी राइड्स के अलावा, अंबानी के पास ‘एस्टन मार्टिन रैपिड’, ‘टेस्ला मॉडल एस’ और ‘फेरारी 812’ समेत कई अन्य लग्जरी कारें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक,अंबानी के पास दो ऐसी कारें हैं जो एक ‘ब्रिटिश लग्जरी ब्रांड’ की है और इनकी कीमत 6.5 करोड़ रुपए है।

Nita Ambani को प्राइवेट जेट गिफ्ट कर चुके हैं मुकेश अंबानी

Nita Ambani को प्राइवेट जेट गिफ्ट कर चुके हैं मुकेश अंबानी
Nita Ambani को प्राइवेट जेट गिफ्ट कर चुके हैं मुकेश अंबानी

ऐसा पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को इतना महंगा तोहफा दिया  हो, इससे पहले वे नीता को एक प्राइवेट ‘जेट’ भी गिफ्ट कर चुके हैं। साल 2007 में उन्होंने नीता अंबानी को करीब 75 करोड़ का प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था। इसके मुकाबले-रॉयस कलिनन बैज तो कुछ भी नहीं है।

ये भी पढ़ें: “उम्मीद करता हूं वह खुश होंगे” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद भावुक हुए मिचेल मार्श, 177 रनों की पारी अपने दादाजी को किया समर्पित

VIDEO: गरीबों के मसीहा बने रहमानुल्लाह गुरबाज, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट, जीते करोड़ों दिल