हीरे व सोने-चांदी से सजे अपने घर के मंदिर में खुद मुकेश अंबानी करते हैं पूजा-पाठ, देखें फोटोज

मुंबई: एशिया के सबसे अमीर आदमी व बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की लग्जरी लाइफ से तो सभी लोग वाकिफ होंगे. मुकेश अंबानी के पास पैसा, पॉवर किसी भी चीज की कोई कमी नहीं हैं. वह बेशुमार दौलत के मालिक हैं.

बता दें मुकेश और नीता अंबानी का आशियाना “एंटीलिया” भी दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है. ऐसा बताया जाता है कि उनके इस अकेले घर की कीमत 12 हज़ार करोड़ रुपए है. एंटीलिया जितना बड़ा घर भारत में शायद ही किसी के पास हो, इस घर में वह अपनी पत्नी नीता अंबानी और  बेटे-बहू के साथ रहते हैं.

हीरे व सोने-चांदी से सजे अपने घर के मंदिर में खुद मुकेश अंबानी करते हैं पूजा-पाठ, देखें फोटोज

एंटीलिया में पत्नी व बेटे-बहू के साथ रहते हैं मुकेश अंबानी

जानकारी के मुताबिक एंटीलिया नाम अटलांटिक महासागर के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है. इस घर को ऑस्ट्रेलिया की फेमस कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘लैग्टोंन होल्डिंग ने बनाया है और शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट ‘पर्किन्स’ ने इसे डिजाइन किया है. ऐसा बताया जाता है कि साल 2010 में बनकर तैयार हुआ एंटीलिया 8 रिक्टर स्केल का भूकंप भी आ जाए तो इस घर को कुछ नहीं हो सकता हैं.

हीरे व सोने-चांदी से सजे अपने घर के मंदिर में खुद मुकेश अंबानी करते हैं पूजा-पाठ, देखें फोटोज

दुनिया के सबसे अमीर इंसान होने के बाद भी मुकेश अंबानी की ईश्वर में काफी श्रद्धा है. वह किसी भी काम को शुरू करने से पहले पूजा एवं हवन जरुर करते हैं. भगवान के प्रति मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी की भी अटूट श्रद्धा है. इतना पूजा-पाठ करने की वजह से उन्होंने अपने इस घर में बेहद ही खूबसूरत मंदिर बनवाया है. नीता अंबानी को खुद नायाब हीरो का बेहद शौक है. ऐसे में उन्होंने अपने मंदिर को ख़ास बनाने के लिए इसे कीमती चीजों से सजाया है.

मुकेश और नीता अंबानी ने घर के मंदिर को हीरों और सोने-चांदी से है सजाया

चलिए आज हम आपको मुकेश व नीता अंबानी के घर एंटीलिया के मंदिर की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे.  आप भी अगर नीता के घर के मंदिर की तस्वीर देखेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे. इस घर के मंदिर को तमाम आस्था से जुड़ी हुई महंगी मूर्तियों से सजाया गया है. अक्सर नीता अंबानी यहां टाइम व्यतीत करती हैं, जिससे उन्हें शांति प्राप्त होती है.

हीरे व सोने-चांदी से सजे अपने घर के मंदिर में खुद मुकेश अंबानी करते हैं पूजा-पाठ, देखें फोटोज

बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपना घर बनाते वक्त घर के मंदिर में बजट का  एक बड़ा हिस्सा खर्च किया है. ऐसा बताया जाता है कि एंटीलिया में जो मंदिर है, उसमें मूर्तियों से लेकर दरवाजे और सभी चीजें सिर्फ सोने और चांदी की बनी हुई हैं. इतना ही नहीं बल्कि घर के मंदिर में जो भगवान की मूर्तियां हैं, वह भी हीरों के गहनों से सजी हुई हैं.

हीरे व सोने-चांदी से सजे अपने घर के मंदिर में खुद मुकेश अंबानी करते हैं पूजा-पाठ, देखें फोटोज

मुकेश और नीता ने अपने घर के मंदिर को बड़े खूबसूरत अंदाज में सजाया है. इस मंदिर की सजावट पर करोड़ो रूपए खर्च किए हैं. बता दें कि आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन अंबानी की ही टीम है, जिसने अभी तक सबसे ज्यादा सीजन की ट्रॉफी जीती है. जब भी टीम ट्रॉफी जीतती है तो नीता अंबानी उसे घर के मंदिर में भगवान के चरणों में जरुर रखती हैं.

हीरे व सोने-चांदी से सजे अपने घर के मंदिर में खुद मुकेश अंबानी करते हैं पूजा-पाठ, देखें फोटोज

एंटीलिया के मंदिर में खुद ही पूजा करते हैं मुकेश अंबानी

ऐसे में अगर हम एंटीलिया की बात करें तो यह लगभग 4,00,000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. इस घर में 600 कर्मचारी काम करते हैं. यहां काम करने वाले सीनियर स्टाफ की सैलरी करीब 2,00,000 बताई जाती है. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अलग से भत्ता मिलता है. 600  लोगों का स्टाफ 24 घंटे काम करता है. ऐसे में घर के मंदिर को एक बड़ा स्पेस दिया गया है. वहीं इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी खुद ही मंदिर में पूजा करते हैं और भगवन के साथ समय व्यतीत करते हैं. शायद इसी आस्था की वजह से ही आज वह बुलंदियों को छू पा रहे हैं.

हीरे व सोने-चांदी से सजे अपने घर के मंदिर में खुद मुकेश अंबानी करते हैं पूजा-पाठ, देखें फोटोज