Mukesh-Ambanis-Relationship-With-Daughter-In-Law-Radhika-Is-Like-This-He-Pulled-Her-With-His-Hand-On-Her-Waist-In-The-Crowd

Mukesh Ambani: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी हाल ही में राधिका मर्चेंट के साथ हुई है। दोनों की शादी ग्रैंड लेवल पर की गई थी। इस खास मौके पर देश-विदेश के कई इंटरनेशनल स्टार शामिल हुए थे। दोनों की शादी को अब दो महीने हो चुके हैं। वहीं हाल ही में अंबानी फैमिली में गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया गया और बाद में विदाई भी हुई। वहीं गणेश चतुर्थी के खास दिनों में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) परिवार के साथ लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचा था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Mukesh Ambani ने बहू राधिका के साथ की ऐसी हरकत

लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के साथ उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और बड़ी बहू श्लोका अंबानी पहुंची थीं। इस दौरान सभी ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। गणपति उत्सव के इन खास दिनों में मंदिर में भारी भीड़ जमा थी। ऐसे में जैसे ही अंबानी परिवार फोटो खिंचवाता है राधिका मर्चेंट थोड़ा आगे बढ़ जाती हैं। वहीं बहू को आगे जाता देख मुकेश अंबानी राधिका को खींचते हुए नजर आते हैंं। वीडियो में आप देख सकते है कि मुकेश अंबानी राधिका को कमर से पकड़ कर खींचते हैं। वहीं मुकेश अंबानी को बहू को इस तरह से खींचता देख लोग हैरान रह जाते हैं।

Mukesh Ambani की हरकत पर यूजर्स ने किए कमेंट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – बहू को इस तरह कौन पीछे से खींचता है। तो वहीं दूसरे ने लिखा – मुकेश अंबानी राधिका, श्लोका और ईशा में फर्क नहीं करते हैं तीनों ही उनकी बेटियां हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

शुभमन गिल का सारा तेंदुलकर से हुआ ब्रेकअप, इस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ कर रहे हैं डेट, PHOTO हुई वायरल 

अंबानी परिवार ने धूमधाम से किया था बप्पा का वेलकम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया में जिस भव्यता से गणपति बप्पा का स्वागत हुआ था उतने ही धूमधाम से गणेश विसर्जन भी किया गया। अंबानी परिवार की गणेश पूजा और बप्पा के दर्शन के लिए कई मशहूर हस्तियां एंटीलिया पहुंची थीं। इनमें सुनील शेट्टी से लेकर क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ तक और भी कई जानी-मानी हस्तियां इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए अंबानी हाउस पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं दुल्हन, गुपचुप बॉयफ्रेंड से रचाई शादी? वायरल हुई तस्वीरें