मुकेश खन्ना का नाम जब भी लिया जाता है, तो सबसे पहले उनके किरदार सामने आ जाते हैं. उनके 2 सबसे ज्यादा प्रसिद्ध किरदार हैं, जिन्हें लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद किया था और ये किरदार थे महाभारत में भीष्म पितामह और शक्तिमान.
टीवी इंडस्ट्री में तो मुकेश खन्ना ने अच्छा खासा नाम कमाया था साथ ही उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मो में भी काम किया था. वे एक अच्छे एक्टर और निर्माता रह चुके हैं. इसके बावजूद उनका करियर पूरी तरह डूब गया था.
मुकेश खन्ना के आवाज की दिवानी है दुनिया
मुकेश खन्ना की दमदार आवाज और बेहतरीन डायलॉग होने की वजह से भी वे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में टिक नही पाए. इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है. बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद मुकेश खन्ना ने 10 से 12 फिल्मो में काम करके अच्छी खासी पहचान बना ली थी.
इसके चलते उन्हें कई विज्ञापनों में काम भी मिला था. उनकी ऐड काफी फेमस हो गयी थी जिसको लेकर बाद में बहुत बड़ा बबाल मचा था.
मुकेश खन्ना ने एक ऐड में काम किया था, जिसमे वे सीढियों से नीचे उतर रहे होते हैं और उनके चारो तरफ लड़कियां होती हैं. ये ऐड काफी चली थी और बाद थियेटर में फिल्म दिखाने के बीच में भी इस ऐड को दिखाया जाता था.
जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. मुकेश खन्ना ने खुद इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि जब एक थियेटर में उनकी ऐड चली तो उस दौरान अमिताभ बच्चन अपने दोस्तों के साथ मूवी देख रहे थे.
अभिताभ बच्चन ने कहा था “साला कॉपी करता है”
अमिताभ बच्चन थियेटर में बैठकर पॉपकॉर्न खा रहे थे और जैसे ही मुकेश खन्ना की ऐड चली उनके मुंह से निकल गया – साला कॉपी करता है ! अमिताभ बच्चन उस समय सबसे बड़े स्टार थे, तो जाहिर सी बात है कि उनकी कही बात सुर्खियों में तो आनी थी.
मीडिया में जब ये खबर फैली तो इस बात का सीधा असर मुकेश खन्ना के करियर पर पड़ा. उन्हें फिल्मे मिलना बंद हो गईं, लेकिन मुकेश खन्ना को इस बात पर यकीन नही हुआ था तो उन्होंने उसी शख्स से दोबारा पूछा – क्या सच में अमिताभ बच्चन ने उनके लिए ये बात कही थी ?
उस शख्स ने फिर से जवाब दिया – हां ! इसके बाद मुकेश खन्ना की लगातार 4 फिल्मे फ्लॉप रही और लोगो ने उन्हें ये कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि ये तो अमिताभ बच्चन की कॉपी करता है. अमिताभ बच्चन के 3 शब्दों ने मुकेश खन्ना का करियर बर्बाद कर दिया.
टीवी ने बनाई मुकेश खन्ना की शख्सियत
वे एक फ्लॉप हीरो बनकर रह गये थे. इसके बाद मुकेश खन्ना ने टीवी सीरियल की तरफ रुख किया और एक अच्छे एक्टर बनकर सामने आए. मुकेश खन्ना को टीवी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा इज्जत मिली और लोगो ने उन्हें बहुत पसंद किया.
मुकेश खन्ना का सपना था कि वे फिल्मो में एक बड़ा एक्टर बनकर सामने आएं लेकिन,अमिताभ बच्चन की वजह से उनका सपना अधुरा रह गया. जहाँ एक तरफ अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मो में काम करके लाइम लाइट में बने हुए हैं, वहीँ दूसरी तरफ मुकेश खन्ना अपनी बातो की वजह से लाइम लाइट में बने रहते हैं.