Mukesh Khanna Came Out In Defense Of Sonakshi And Zaheer'S Marriage, Gave A Strong Reply To The Trolls

Mukesh Khanna :  बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम रहें (Mukesh Khanna) मुकेश खन्ना हर एक मुद्दे पर खुलकर बात करना पसंद करते हैं और अपने ओपिनियन को बहुत अच्छे तरीके से साथ रखते हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की है. उन्होंने मुस्लिम धर्म के जहीर इकबाल के साथ शादी की. विवाह आपसी सहमति से हुई.

अब सुपरहीरो शो शक्तिमान करने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सोनाक्षी का समर्थन किया है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान ने पिछले कुछ महीनों में शादी की और उनकी शादी ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी. हालाँकि, जब सोनाक्षी ने शादी की तस्वीरें शेयर कीं तो उन्हें कुछ लोगों के ट्रोल का सामना करना पड़ा, कुछ लोगों ने उनकी शादी को ‘लव जिहाद’ से भी जोड़ दिया.

मुकेश खन्ना ने किया सोनाक्षी और जहीर का बचाव

Mukesh Khanna

अब अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna), जो ‘शक्तिमान’ और बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह की भूमिका के लिए फेमस हैं उन्होंने शादी को लेकर विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. और कहा है कि शादी हिंदू-मुस्लिम चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. मुकेश खन्ना अक्सर ताजा घटनाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. वो अपनी राय रखते हैं. एक हालिया इंटरव्यू में, सोनाक्षी और जहीर को ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा कि उनकी शादी को हिंदू-मुस्लिम मत देखिए.

वे दोनों छह से सात साल तक साथ रहे थे और यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है. लव जिहाद तब होता है जब किसी लड़की की जबरदस्ती शादी कराई जाती है. हमारे समय में भी बहुत सारे हिंदू-मुस्लिम कपल ने शादी की है और आज के समय में वह एक साथ खुश हैं.

कहा- शादियों में हिंन्दू-मुस्लिम नहीं माना जाता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने यह भी कहा कि, ‘सोनाक्षी और जहीर की शादी को धार्मिक एंगल नहीं देना चाहिए, यह उनका अपना फैसला है.’ वैसे भी कपल की शादी का मामला उनके परिवार वालों का है.’ मुकेश ने आगे कहा, ‘क्या हिंदू और मुस्लिम शादी नहीं कर सकते?’  सोनाक्षी-ज़हीर की शादी के बारे कईं तरीके कि अटकले लगाई जा रही थी. शत्रुघ्न ने ‘खामोश’ जैसी टिप्पणी करने वालों को ‘खामोश’ कहकर चुप करा दिया था. बता दें कि (Mukesh Khanna) सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान ने 23 जून को रजिस्टर्ड शादी की थी. इसके बाद कपल ने शाम को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की थी.

सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल हुआ सिन्हा परिवार

Mukesh Khanna

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान की शादी से पहले ऐसी (Mukesh Khanna) खबरें थीं कि उनके परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले (Mukesh Khanna) कहा था कि आजकल के बच्चे इनफॉर्म नहीं करते हैं. इसके बाद उन्होंने अपने बयान को बदला और शादी में शामिल होने की बात कही थी. सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था लेकिन भाई लव सिन्हा गायब रहें थे.

हालाँकि इसके कारण कोई जानकारी सामने क्यों नहीं आई. (Mukesh Khanna) वहीं कई अफवाहें ये भी आईं कि सोनाक्षी के घरवाले इस शादी से खुश नहीं हैं. हालांकि बाद में पूरी फैमिली ने अपना स्पष्टीकरण दिया. खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस खबर को अफवाह बताया.

यह भी पढ़ें : शादी के 14 दिन बाद ही सोनाक्षी सिन्हा को आई घर की याद, मां को याद कर लिखा भावुक पोस्ट, कहा – ‘आज घर पर…..

"