Mukesh Khanna: शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी सितारे पर तंज कसते हुए नजर आते हैं। कुछ समय पहले ही एक्टर ने दावा किया था कि रणवीर सिंह शक्तिमान बनने लायक नहीं हैं। वहीं उन्होंने सोनाक्षी की परवरिश पर भी सवाल उठाए थे। इस बीच मुकेश खन्ना अपने एक और विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने रणबीर कपूर को अपना शिकार बनाया। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने दावा किया है कि रणबीर राम का किरदार निभाने के लायक नहीं हैं। चलिए आपको बताते हैं वे ऐसा क्यों सोचते हैं।
राम बनने लायक नहीं रणबीर कपूर – Mukesh Khanna
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) से एक इंटरव्यू के दौरान भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर की कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘मैं रणबीर कपूर के किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता। वरना लोग कहेंगे कि मैंने विवादित बयान दे दिया है। ऐसे बयानों की वजह से मेरी छवि धूमिल हो रही है। हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में कुछ कहा था उस बात को लेकर भी हंगामा हो गया। सच तो ये है कि रामानंद सागर की रामायण में जो किरदार अरुण गोविल ने निभाया है उसकी तुलना हो ही नहीं सकती।’
रणबीर कपूर पर नेगेटिव रोल अच्छे लगते हैं – Mukesh Khanna
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने आगे कहा, आप आदिपुरुष फिल्म को ही ले लीजिए। प्रभास के होने के बाद भी लोगों ने फिल्म नहीं देखी जबकि वो एक सुपरस्टार हैं। अब खबर है कि कपूर खानदान का एक एक्टर राम बनने जा रहा है। जो भी इस किरदार को निभाएगा वो कम से कम राम जैसा लगना भी तो चाहिए। उसे रावण की तरह नहीं दिखना चाहिए। रणबीर कपूर एनिमल जैसी फिल्में कर चुके हैं। उन पर नेगेटिव रोल अच्छे लगते हैं।
राम का रोल करने वाला लंपल छिछोरा – Mukesh Khanna
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने आगे कहा, “जो भगवान राम के किरदार के साथ अरुण गोविल ने किया था, वो गोल्ड स्टैंडर्ड था। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि जो भी राम का किरदार निभाएगा, उसे राम का अवतार होना चाहिए। अगर अपनी अस जिंदगी में वो लंपट छिछोरा है, तो वो बड़े पर्दे पर दिखेगा। अगर आप राम बन रहे हैं तो आपको पार्टी करने और शराब पीने और मांस मंदिरा जैसी चीजों को हाथ भी लगाने का हक नहीं है, और ये हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन मैं ये फैसला लेने वाला कौन होता हूं कि राम का रोल कौन करेगा?”
ये भी पढ़ें: 44 साल की उम्र में मां बनने के सपने सजा रही थी एक्ट्रेस, 65 दर्दनाक इंजेक्शन भी झेले, फिर हुआ ये दर्दनाक हादसा