Samay Raina : अपने हिट शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के कारण विवादों में आए समय रैना (Samay Raina) बड़ी मुश्किल में हैं। इस मुश्किल घड़ी में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने उनका साथ दिया है। मुनव्वर ने समय रैना को हिम्मत देते हुए कहा कि जितना दबाओगे, वह उतना ही ऊपर उठेगा। हाल ही में समय के शो पर रणवीर अल्लाहबादिया आए थे।
उन्होंने माता-पिता को लेकर भद्दी और अश्लील टिप्पणियां कीं, जिस पर पूरा देश उबल पड़ा। जहां कई लोग और यहां तक कि राजनेता भी समय (Samay Raina) और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ खड़े हो गए। वहीं कुछ सेलेब्स ने समय रैना का समर्थन किया है।
Samay Raina को मिला मुनव्वर का साथ
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का खिताब जीतने वाले मुनव्वर फारूकी अब समय रैना (Samay Raina) और रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच मैदान में आ गए हैं। उन्होंने समय का समर्थन करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी शेयर की है। जिसमें लिखा है कि, ‘समय, कला एक झरने की तरह है, जितना दबाओगे, वह उतना ही ऊपर उठेगा।’
इसके साथ ही मुनव्वर ने समय (Samay Raina) के नाम के साथ एक दिल वाला इमोजी भी शामिल किया है। इस तरह उन्होंने यूट्यूबर का खुलकर समर्थन किया है।
समय और मुनव्वर दोनों हैं खास दोस्त
मुनव्वर फारूकी के इस कमेंट से यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह किसी भी एंगल से समय रैना और उनके शो के खिलाफ नहीं हैं। समय रैना (Samay Raina) और मुनव्वर फारूकी दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों ही कॉमेडियन भी हैं।
ऐसे में मुनव्वर फारूकी इस मुश्किल घड़ी में एक सच्चे दोस्त की तरह समय रैना का साथ दे रहे हैं। मुनव्वर फारूकी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए समय रैना की हिम्मत बढ़ाई है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ऐसे हुआ था समय के शो में विवाद
आपको बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने शो पर एक अनुचित टिप्पणी की। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। इस विवाद ने इंडियाज गॉट लैटेंट के निर्माता समय रैना (Samay Raina) को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें एक कदम पीछे हटना पड़ा।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए एक इमोशनल नोट में उन्होंने (Samay Raina) स्थिति पर अपनी पीड़ा व्यक्त की और अपने चैनल से शो से जुड़े सभी वीडियो हटाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री के 5 लापता सितारे, कई सालों से किसी को नहीं पता, जिंदा हैं या नहीं!