Munawar Faruqui: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस पूरे सीजन में अपनी दो बीवियों के साथ एंट्री लेने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियां चर्चा में बनी रहीं। पहली पत्नी के जल्दी बाहर होने के बाद दूसरी अभी तक घर में बनी हुई है। अरमान को अक्सर अपनी दो शादियों को लेकर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले मीडिया वालों ने अरमान और कृतिका को वास्तविकता का एहसास कराया और उनके रिश्ते पर सवाल उठाए। अब बिग बॉस 17 के विनर रहे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने गेस्ट के रूप में शो में एंट्री ली और कपल को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
Munawar Faruqui ने कृतिका के कपड़ों पर उठाए सवाल
View this post on Instagram
हाल ही में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने बिग बॉस ओटीटी 3 शो में एंट्री ली। इस दौरान वह फिनाले वीक में पहुंचे कंटेस्टेंट्स के साथ बात करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सामने आ गया है जिसमें मुनव्वर फारूकी कृतिका से आमने-साने बात करते हुए दिखाई दे रहे थे और उनसे उनके डबल स्टेंडर्ड के बारे में सवाल कर रहे थे। मुनव्वर ने ये भी कहा कि डबल मीनिंग शब्दों वाले एक गाने में उन्हें कृतिका को टाइट कपड़े पहने हुए देखा था।
ये गाना वायरल भी हो गया था। मुनव्वर फारूकी ने आगे कहा कि अगर वह इस तरह से सोशल मीडिया पर लोगों के सामने खुद को रिवील करती हैं, तो जब कोई उनकी तारीफ करता है, तो वह ओवररिएक्ट क्यों करती हैं?
खुद को रिवील करती है कृतिका – Munawar Faruqui
View this post on Instagram
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कहा, “जिम वाले वीडियो देखे हैं हमने आपके सोशल मीडिया पर, वही गाने पर, भीड़े-भीड़े सूट पहन कर पीछे लगाती है लड़के को टाइट-टाइट कपड़े पहन कर।” उसमें आपका जिमवियर है बढ़िया सा रील है, जो बहुत वायरल हो गया है। तो आपको ये नहीं लगता आप अपने आपको एक्सपोज करते हो सोशल मीडिया पर, जो गलत नहीं है, लेकिन मुझे ये लगता है कि जब सोशल मीडिया पर एक्सपोज करते हो, तो फिर यहां क्या समस्या आ जाती है, जब कोई आपकी तारीफ कर दे। मुनव्वर की ये बात सुनकर कृतिका और अरमान का मुंह बन गया।
IPL 2025 से पहले शाहरूख खान ने इस शख्स पर लुटाए करोड़ों रूपये, दिल्ली से हैं खास कनेक्शन
Munawar Faruqui ने अरमान मलिक की भी लगाई क्लास
View this post on Instagram
एक दूसरे वीडियो में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को अरमान की अपनी दोनों बीवियों वाले मामले को उठाते देखा गया। उन्होंने यूट्यूबर से पूछा कि क्या वह अपनी पहली पत्नी पायल मलिक को हल्के में लेते हैं, क्योंकि जब मीडिया ने उन्हें बताया कि पायल उनके लिए तलाक ले रही हैं, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पर अरमान ने कहा, “जो बुरे वक्त में नहीं गया, वो अच्छे वक्त में नही जाएगा।”
ये भी पढ़ें: इस शख्स की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गए सलमान खान, कर डाला ऐसा काम, सुनकर पसीज जाएगा दिल