Munawar Faruqui: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। 28 जनवरी को इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो के विनर की अनाउंसमेंट हो जाएगी। फिलहाल टॉप 5 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने अपनी जगह बनाई है। इन सबके बीच बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर ने अंकिता के सामने मन्नारा चोपड़ा को लेकर ऐसा शॉकिंग खुलासा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
मन्नारा चोपड़ा ने Munawar Faruqui को किया था किस?
दरअसल बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के लेटेस्ट एपिसोड में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से बात करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही मन्नारा की इमेज को लेकर सचेत थे। इसके बाद मुनव्वर ने चौंकाने वाला दावा किया और अंकिता से कहा कि दिवाली की रात मन्नारा ने (मुनव्वर ने अपने गालों पर हाथ रखकर चूमने का इशारा किया) जिसका मतलब था कि मन्नारा ने उन्हें किस किया था। जब अंकिता ने कहा कि उसने यह नहीं देखा, तो मुनव्वर बोले कि उन्होंने यह बात कभी किसी को नहीं बताई।
अंकिता ने किया रिएक्ट
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा मुझे नहीं पता था। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बोले, “क्योंकि मैने वो हमेशा (अपने दिल पर हाथ रखते हुए) रखा हुआ था।” अंकिता बोली हुआ था क्या ऐसा कुछ? हां में सिर हिलाते हुए मुनव्वर बोले, “मैं अनकंफर्टेबल हो गया था क्योंकि मैंने हमेशा एक लाइन बनाकर रखी है। में यह उससे नहीं कहना चाहता क्योंकि यह उसके लिए अजीब होगा।”
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने आगे कहा, “जब हम रात में सोफे पर बैठे थे तो उसने 2-3 बार कहा डांस अच्छा था और मुझसे पूछा डांस करते समय तुम्हें मजा आया तो मैंने कहा हां मजा आया। फिर वो मुझे ऐसे देखती है और कहती है खडूस,आप समझ रहे हो।” हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि जब मन्नारा ने बाद में उनसे घटना के बारे में बात करने की कोशिश की,तो वह समझ गई कि मैं इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं था।
टीम इंडिया को मिला तीनों फॉर्मेट काने नया कप्तान, रोहित-हार्दिक नहीं अजीत अगरकर के फेवरेट को सौंपी ये जिम्मेदारी
मुनव्वर ने कहा – एक आदमी होने के नाते
अंकिता ने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से कहा, “देख हमको नहीं पता थी ये चीजें। लेकिन, सलमान सर कहते हैं न कि तू पसंद करती है। सब देख सकते हैं यार।” मुनव्वर आगे कहते हैं, “मैं उस चीज पर ऐसे कर रहा था कि ठीक था। उसको दिखा भी,अंकिता बोली कि नहीं ये नहीं हो सकता,मुनव्वर बोले, अब मुझे उस बात को बोलना भी नहीं था और बस उसको लाइट करने के लिए की लाइट हो जा, पर मुझे तो पता है न एक आदमी होने के नाते जो चीज मुझे दिखी है।”