Mysterious-Death-Of-5-Actresses

1. दिव्या भारती

दिव्या भारती
दिव्या भारती

दिव्या भारती की मौत बॉलीवुड के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली मौत दिव्या भारती (Divya Bharti) की मानी जाती है। महज 19 साल की उम्र में दिव्या ने जिंदगी को अलविदा कह दिया था। उस समय ये खबर सुनकर किसी को यकीन नहीं हुआ कि 5 अप्रैल 1993 में दिव्या भारती की अपने घर पर पांचवे फ्लोर की बालकानी से गिरकर मौत हो गई थी। दिव्या भारती 5वीं मंजिल से कैसे गिरी? क्या वे नशे में थी? या किसी ने जानबूझकर उन्हें धक्का देकर गिराया था? इन सवालों के जवाब आज तक किसी के पास नहीं हैं उनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है।