Bigg Boss 18: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। बिग बॉस के घर में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हुए हैं। मिड वीक एविक्ट में पहले मुस्कान बामने को एविक्ट किया गया था, इसके बाद टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी घर से बेघर हो गई। घर से बाहर आने के बाद अब नायरा ने करणवीर मेहरा को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान और शिल्पा शिरोडकर पर भी अपना गुस्सा निकाला।
नायरा बनर्जी ने खोली Bigg Boss 18 के घर की पोल
#NyrraaMBanerji is feeling sad as she couldn't make use of the opportunity she got in #BiggBoss18. Be strong Nyrraa, you will get better opportunities soon pic.twitter.com/pycy6Ia1BN
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) October 28, 2024
हाल ही में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) घर से बेघर हो गईं। घर से बाहर आते ही नायरा का कुछ कंटेस्टेंट पर गुस्सा फूट पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे अभी गेम समझ में आना शुरू हुआ था और मैं अभी घर से बाहर हो गई इसलिए मुझे बहुत दुख हो रहा है। सलमान खान के फीडबैक के आधार पर कंटेस्टेंट ने मेरे बारे में गलत राय बनाई।
यह उनके द्वारा बनाई गई एक धारणा थी और उन्होंने पक्षपात किया। नायरा अपने एविक्शन से काफी दुखी हैं। उनका मानना है कि अगर वो थोड़ा और रुक जाती तो उनका गेम काफी स्ट्रॉन्ग हो जाता। इस दौरान एक्ट्रेस ने घरवालों की पोल भी खोल दी है। अपने एविक्शन के बाद नायरा काफी दुखी और रोते हुए नजर आईं।
नायरा ने बताया Bigg Boss 18 का विलेन
Avinash was never the villain of the house! The real story? Kv, Shilpa, Chahat, and others kept pushing his buttons. Straight from the Bigg Boss house after eviction, truth revealed – Nyra Banerjee#AvinashMishra.#Avisha #BiggBoss18https://t.co/OoeLuEJmiq
— 𝐊𝐑𝐑𝐈𝐒𝐇 (@Krrish_icon) October 28, 2024
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से निकलने के बाद नायरा बनर्जी ने बताया कि अविनाश मिश्रा को तो यूं ही विलेन समझा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो अविनाश को बाहर से जानती हैं वो दिल के बहुत साफ हैं। नायरा ने कहा कि मुझे कभी-कभी उसके रिएक्शन्स समझ नहीं आते थे, लेकिन जब मैं उससे जाकर बात करती थी तो वो मुझे बताता था कि उसे लोगों ने काफी पोक किया है।
उससे आकर पंगा लेते थे, इसलिए उसके ऐसे रिएक्शन्स देखने को मिलते थे। करणवीर उसे फालतू में ही पोक करता रहता है। मुझे समझ में नहीं आता कि अगर आपको पापा-पापा कहकर उसे गुस्सा दिलाना है तो उसे डिसीप्लीन में भी रखो ना फिर।
Mumbai Indians के इस खिलाड़ी ने रिटेन होने के लिए झोंकी जान, रणजी ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर किया कमाल
जीम में मुझ पर अजीब कमेंट करते थे करणवीर
Kv was impressed with Nyras game yesterday and was telling her why he nominated her… Ngl I'm interested to see how these 2 will be in game!! Friends? Rivals? One thing for sure Kv does want her on his side, don't think he wants her to go on opposite side!!! Kvs a smart man… pic.twitter.com/SI7wxqKlUk
— Alina 🌸 (@alinak98__) October 25, 2024
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से बेघर हो चुकी नायरा बनर्जी ने आगे कहा कि करणवीर बेवजह लोगों को ट्रिगर करते हैं। वह बोलीं, करण जिम में अजीब कमेंट्स करते थे, क्योंकि मैंने उन्हें अटेंशन नहीं दी। लेकिन मैं उनके साथ इस तरह से जुड़ना नहीं चाहती थी। भले ही उन्होंने खेल की शुरुआत बहुत अच्छी की, लेकिन वह ट्रिगर कर रहे थे। एक्ट्रेस ने आगे कहा, आपको नहीं पता कि करणवीर का अगला कदम क्या होगा? वह बहुत होशियार हैं।
अगर वह सही तरीके से खेलें, तो आगे निकल सकते हैं। लेकिन करणवीर की इमेज तो बन चुकी है। करणवीर, विवियन से इनसिक्योर हैं। नायरा ने आगे कहा कि चाहत पांडे का भी उन्हें समझ में नहीं आता कि अगर उन्हें अविनाश से कोई दिक्कत है तो तुरंत क्यों नहीं कहतीं।
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दकी की मौत के बाद से एक दिन भी नहीं सोए हैं सलमान खान, पूरी रात जागकर करते हैं ये एक काम