बुढ़ापे में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को चढ़ा दुल्हन बनने का खुमार, चोरी-छिपे 41 साल के इस कश्मीरी आदमी के साथ किया निकाह

Nargis Fakhri: बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई सितारा शादी के बंधन में बंध रहा है। कई पूरी दुनिया के सामने शादी रचाते हैं तो कई चोरी-छिपे। लेकिन फिर भी ये लोगों की नजरों से बच नहीं पाते हैं। हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) को लेकर खबर आ रही हैं कि उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और अमेरिका में रहने वाले बिजनेसमैन टोनी बेग के साथ शादी की है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

Nargis Fakhri ने गुपचुप रचाई शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Bubble (@bollywoodbubble) 

दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) और टोनी की शादी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नरगिस का वेडिंग फंक्शन कैलिफोर्निया के एक महंगे होटल में हुआ था। एक तस्वीर में मल्टी-टियर वेडिंग केक दिख रहा है। इस केक पर कपल के नाम के पहले अक्षर के साथ हैप्पी मैरिज लिखा दिख रहा है, तो वहीं एक और तस्वीर में NF और TB नाम के पहले अक्षर वाला एक प्लेकार्ड दिखाया गया है।

स्विट्जरलैंड में हनीमून मना रही Nargis Fakhri

Nargis Fakhri-Tony Beg
Nargis Fakhri-Tony Beg

खबरों के मुताबिक, शादी के बाद नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) और टोनी स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में अपना हनीमून मना रहे हैं। नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम पर स्विट्जरलैंड की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक तस्वीर में वह टोनी के साथ पोज देती दिख रही हैं, जिससे उनकी शादी की खबरें पक्की होती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि इस शादी में केवल क्लोज रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया गया, जो कैलिफोर्निया के एक आलीशान होटल में आयोजित किया गया था। ये शादी बहुत सिंपल तरीके से हुई थी। सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि नरगिस और टोनी ने इस बात का खास ख्याल रखा कि शादी के दौरान कोई भी दोनों की तस्वीरें न खींचे।

कौन है Nargis Fakhri के हसबैंड?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tb 

बता दें कि नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) के हसबैंड टोनी बेग का जन्म कश्मीर में हुआ था और वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और इनवेस्टर हैं। वह डियोज़ ग्रुप के प्रेजिडेंट हैं। टोनी ने मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है। डियोज़ ग्रुप के प्रेजिडेंट के रूप में वह एलानिक, हेल्थ और ओएसिस अपेरल सहित कई फर्मों को सुपरवाइज करते हैं। टोनी टेलीविजन निर्माता जॉनी बेग के भाई भी हैं, उनके पिता, शकील अहमद बेग एक फेमस पॉलिटिशियन हैं, वे पहले जम्मू कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रह चुके हैं। बता दें कि नरगिस और टोनी साल 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि टोनी से पहले नरगिस एक्टर उदय चोपड़ा को डेट कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: फिर झलका सलमान खान का पाकिस्तान प्यार, बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है पड़ोसी मुल्क की ये हसीना