Natasa-Stankovic-Distance-Between-Hardik-And-Natasha-Ended-Just-After-2-Months-Of-Divorce-Will-Marry-Again-On-This-Day

Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के तलाक को लगभग 2 महीने हो चुके हैं। कॉफी समय से खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिसके बाद दोनों ने 18 जुलाई को तलाक अनाउंस किया था जिससे उनके फैंस काफी नाराज हुए थे। तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं और इस दुख से उबरने की कोशिश कर रही थीं।

बेटे के साथ मुंबई वापस लौटीं Natasa Stankovic

Natasa-Stankovic-Distance-Between-Hardik-And-Natasha-Ended-Just-After-2-Months-Of-Divorce-Will-Marry-Again-On-This-Day

नताशा इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) को अपने बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई वापिस लौटे देखा गया। इसी बीच नताशा की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो दोबारा शादी करने जा रही हैं। नताशा ने इन फोटोज में पेंडेंट पहन रखा है जिससे उनकी शादी के कयास बढ़ गए हैं।

दूसरी शादी रचाने जा रही हैं Natasa Stankovic

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natasastankovic__ 

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की पेंडेंट पहने हुए फोटो वायरल हो रही है। इन फोटोज में नताशा ने ए लेटर की पेंडेंट पहन रखा है। नताशा की फोटो को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं उनको नया प्यार मिल गया है। लोग ये भी बोल रहे हैं कि नताशा दूसरी शादी करने जा रही हैं। नताशा ने ए लेटर का पेंडेंट किसके नाम का पहन रखा है। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। नताशा की फोटोज देखकर लोग बोल रहे हैं कि उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के नाम का पेंडेंट पहना हुआ है।

Natasa Stankovic की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री

Natasa Stankovic
Natasa Stankovic

हालांकि कुछ लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के लाइफ में फिर से पुराने प्यार अली गोनी की एंट्री हो चुकी है। लोग बोल रहे हैं कि हार्दिक से तलाक लेने बाद नताशा अपने एक्स बॉयफ्रेंड के पास वापिस लौट गई हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि नताशा ने अपनी लाइफ में नए प्यार को ढूंढ लिया है जिसका नाम ए लेटर से शुरू होता है लेकिन नताशा ने अभी तक अपने प्यार की फोटो या नाम रिवील नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस के साथ लालबागचा राजा में हुई बदसलूकी, बॉडीगार्ड ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, आग की तरह फैला VIDEO 

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए रातों-रात गंभीर ने भेजा बुलावा, आनन-फानन में चेन्नई पहुंचे विराट-रोहित समेत ये खिलाड़ी