Navya-Naveli-Nanda-Also-Hates-Her-Aunt-Aishwarya-Rai-There-Was-A-Rift-In-The-Family-Because-Of-Big-Bs-Darling-Shweta

Navya Naveli Nanda: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों को लेकर बच्चन परिवार का हर सदस्य इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इन्हीं में से एक है अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) जो भले ही इंडस्ट्री से नहीं जुड़ी है लेकिन फिर भी वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने परिवार की महिलाओं की जमकर तारीफ की लेकिन अपनी मामी ऐश्वर्या राय का नाम तक नहीं लिया।

Navya Naveli Nanda ने घर की औरतों को बताया हीरो

Navya Naveli Nanda
Navya Naveli Nanda

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने जोश टॉक से बात करते हुए अपने घर की सभी औरतों को हीरो बताया। लेकिन कहीं भी उन्होंने ऐश्वर्या राय का जिक्र नहीं किया। नव्या ने कहा कि, ‘मेरी मां, दादी, नानी और बुआ ये चार औरतें हैं जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं चाहती हूं कि इनसे अगर मुझे एक भी गुण मिल जाए तो मैं सेट हूं लाइफ में।’ नव्या नवेली नंदा से जब पूछा गया कि परिवार में आपका रोल मॉडल कौन है? इस पर उन्होंने कहा कि, किसी एक को चुनना मेरे लिए काफी मुश्किल है।

महिलाओं की जगह हर फील्ड में – Navya Naveli Nanda

Navya Naveli Nanda-Shweta Nanda-Jaya Bachchan
Navya Naveli Nanda-Shweta Nanda-Jaya Bachchan

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने आगे कहा एक तरफ का परिवार बिजनेस से जुड़ा है तो दूसरा परिवार इंडस्ट्री से जुड़ा है। मेरी मां, दादी, नानी और बुआ को काफी काम करते हुए देखा है। मेरी नानी (जया बच्चन) हमेशा से खुले विचारों की रही हैं। उनका मानना है कि महिलाओं की जगह सिर्फ घर पर नहीं है बल्कि हर उस फील्ड में है जहां पर आज मर्द है। नव्या ने अपने घर की सभी महिलाओं को ताकत बताया लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने एक भी जगह अपनी मामी ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ नहीं कहा और ना ही कोई बात की।

टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित होगा यह खिलाड़ी, श्रीलंका के बाद टेस्ट में भी बांग्लादेश से हारेगा भारत

बच्चन परिवार में चल रही है अनबन

नव्या नवेली नंदा भी अपनी मामी ऐश्वर्या राय से करती हैं नफरत, जया बच्चन नहीं ये शख्स बना दरार की वजह 

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के इस बयान को देखकर ये सवाल उठना जायज है कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच क्या सच में कुछ ठीक नहीं है। नव्या के इस बयान के बाद एक बार फिर बच्चन परिवार में पड़ी फूट को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी शुरू हो चुकी है। पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का तलाक होने वाला है। हालांकि इस पर बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य का कोई बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: हो गया कंफर्म! रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बनेगी बायोपिक, ये 2 फेमस एक्टर निभाएगे क्रिकेटर्स का किरदार