Saif Ali Khan: पटौदी नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali khan) को बड़ा झटका देते हुए हाईकोर्ट ने उनकी 15 हजार करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है. इस संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और अब केंद्र सरकार के हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को रद्द कर दिया है.
जिसमें अभिनेता सैफ अली खान, उनकी बहनों सोहा अली खान और सबा अली खान तथा उनकी मां शर्मिला टैगोर को भोपाल की संपत्तियों का उत्तराधिकारी माना गया था।
संपत्ति का बंटवारा

आपको बता दें कि नवाब हमीदुल्ला खान के अन्य उत्तराधिकारियों ने इस फैसले को चुनौती दी थी कि संपत्ति का बंटवारा मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) अधिनियम, 1937 के अनुसार किया जाना चाहिए,जो 1960 में नवाब की मृत्यु के समय लागू था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत यह निर्णय लिया गया है, जिसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति विभाजन के समय पाकिस्तान चला गया, तो भारत में उसकी संपत्तियां सरकार के अधीन आ जाती हैं.
इन संपत्तियों में सैफ अली खान (Saif Ali khan) का बचपन का घर फ्लैग स्टाफ हाउस, भव्य नूर-अस-सबा पैलेस, दार-अस-सलाम, हबीबी का बंगला, अहमदाबाद पैलेस और कोहेफिजा संपत्ति आदि शामिल हैं.
सरकार ने जारी किया नोटिस
इस फैसले से सैफ अली खान (Saif Ali khan) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सरकार ने 2014 में नोटिस जारी किया था और सैफ ने 2015 में इसका विरोध किया था और कोर्ट से स्टे ले लिया था, लेकिन 13 दिसंबर 2024 को हाईकोर्ट ने उस स्टे को हटा दिया था. अब कोर्ट ने सैफ और उसके परिवार को दावा दायर करने के लिए 30 दिन का समय दिया था लेकिन इस बीच कोई दावा दायर नहीं किया गया। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को फिर से सुनवाई शुरू करने और एक साल के भीतर पूरे मामले का निपटारा करने का आदेश दिया है. इससे भोपाल राजपरिवार की विरासत का पूरा ढांचा बदल सकता है।
सैफ का पाक से खास रिश्ता
अब समझने की कोशिश करें कि ऐसा क्यों हुआ। दरअसल, सैफ अली खान (Saif Ali khan) की दादी की तीन बहनें थीं और उनमें से एक बहन भारत छोड़कर हमेशा के लिए पाकिस्तान में बस गई थी। नवाब हमीदुल्लाह खान के वंशवृक्ष को समझें। नवाब हमीदुल्लाह खान की तीन बेटियाँ थीं, जिनमें सैफ की दादी साजिदा सुल्तान दूसरी बेटी थीं, लेकिन साजिदा की बड़ी बहन और नवाब हमीदुल्लाह की सबसे बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान पाकिस्तान में बस गईं.
सबसे छोटी बहन का नाम राबिया सुल्तान था। अब सरकार कह रही है कि चूँकि एक वारिस पाकिस्तान चला गया है, इसलिए यह संपत्ति शत्रु संपत्ति बन जाती है।
Also Read…दीवारें, छत, फर्नीचर… सबकुछ सोने का! इंदौर के व्यक्ति ने बना दिया रियल लाइफ ‘स्वर्ण मंदिर’