Nawab-Saif-Ali-Khan-Became-Bankrupt-Government-Confiscated-Property-Worth-Crores
The government confiscated Saif Ali Khan's property

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ महीने पहले एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया था. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को काफी तारीफें मिली थीं.

इसी बीच सरकार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर सकती है. तो चलिए आगे जानते हैं कि क्या संपत्ति जब्त होने के बाद सैफ अली खान कंगाल हो जाएंगे।

Saif Ali Khan की ये संपत्ति सरकार करेगी जब्त

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटौदी परिवार की ऐतिहासिक संपत्तियां भोपाल में स्थित हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये है. शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत सरकार जिन संपत्तियों को अपने नियंत्रण में ले सकती है उनमें फ्लैग स्टाफ हाउस, नूर-उस-सबा पैलेस, दार-उस-सलाम, हबीबी का बंगला, अहमदाबाद पैलेस, कोहेफिजा संपत्ति और अन्य शामिल हैं. आपको बता दें कि सैफ (Saif Ali Khan) ने अपना बचपन फ्लैग स्टाफ हाउस में बिताया है.

Also Read…प्रेमिका के भाई का फिल्मी स्टाइल में कत्ल! मैसेज भेजे, कब्र में नमक डाला, और चला गया मंदिर, फिर ऐसे मर्डर से उठा पर्दा 

खतरे में पटौदी परिवार का धन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद साल 2014 में शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक, शत्रु संपत्ति विभाग के संरक्षक ने भोपाल स्थित पटौदी परिवार की संपत्तियों का नोटिस जारी किया था. सैफ अली खान ने इस नोटिस को 2015 में हाईकोर्ट में चुनौती दी और संपत्ति पर स्टे ले लिया। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल की बेंच ने 13 दिसंबर 2024 को सैफ अली खान की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें ट्रिब्यूनल में अपील दायर करने के लिए 30 दिन का समय दिया था. सैफ (Saif Ali Khan) और उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

क्या है शत्रु संपत्ति

शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत भारत सरकार उन लोगों की संपत्ति पर दावा कर सकती है जो 1947 में विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे. भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान थे जिनकी तीन बेटियाँ थीं. उनमें से सबसे बड़ी आबिदा सुल्तान 1950 में पाकिस्तान चली गईं. वहीं, उनकी दूसरी बेटी साजिदा सुल्ताना भारत में ही रहीं और यहीं नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी से शादी कर ली.

इसके बाद वह कानूनी वारिस बन गईं. साजिदा सुल्ताना के पोते सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को इन संपत्तियों का एक हिस्सा विरासत में मिला है. आबिदा सुल्ताना का पाकिस्तान चले जाना शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत इन संपत्तियों पर सरकार के दावे का केंद्र बिंदु बन गया।

Saif अली खान का नेटवर्थ

बता दें की पटौदी परिवार की संपत्ति भोपाल में कोहेफिजा से चिकलोद तक करीब 100 एकड़ में फैली हुई है, जिसे सरकार ने शत्रु संपत्ति माना है। इस जमीन पर करीब डेढ़ लाख लोग रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की कुल संपत्ति करीब 1,200 करोड़ रुपये है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) प्रति फिल्म 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. सैफ के पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत 103 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Also Read….22 साल का एक और अग्निवीर हो गया शहीद, माँ ने अपने हाथों से सेहरा बांधकर दी अंतिम विदाई

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...